ETV Bharat / city

सलमान खान को राहत: ट्रांसफर पिटीशन मंजूर, अब केस से जुड़ी दो अपीलों पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत (Salman Khan gets relief from High Court) दी है. सलमान केस से जुड़ी ट्रांसफर पिटीशन (transfer petition of Salman case) मंजूर कर ली गई है. अब केस से जुड़ी दो अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

High Court approves transfer petition of Salman Khan case
सलमान खान को हाईकोर्ट से राहत
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:55 PM IST

जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने सलमान की ओर से पेश ट्रांसफर पिटीशन (transfer petition of Salman case) को मंजूर करते हुए जोधपुर जिला अदालत में विचाराधीन अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है.

जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अपनी सहयोगी रेखा सांखला के साथ बहस करते हुए पूर्व में पारित निर्णय को दृष्टांत के रूप में बताया कि पूर्व में भी सलमान खान से जुड़ी दो अपीलों को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर सुनवाई की गई थी जिसके लिए हाईकोर्ट ने याचिका संख्या 23/2011 में 04.11.2011 को आदेश पारित किया था. वहीं राज्य सरकार की ओर से लीव टू अपील सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और दुष्यन्त सिंह को बरी करने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

पढ़ें.सलमान खान से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई 21 मार्च को

ऐसे में जोधपुर जिला अदालत में विचाराधीन अपीलों को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रासंफर कर सुनवाई की जाए. राज्य सरकार की ओर से एएजी अनिल जोशी और गौरव सिंह ने पक्ष रखा तो वहीं लीव टू अपील में अभिनेत्री तब्बू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया अपने सहयोगी जयदीप सलुजा के साथ मौजूद रहे एवं पक्ष रखते हुए कहा कि सलमान की विचाराधीन अपीलों को टैग किया जाता है तो उनकी लीव टू अपील पर उसका प्रभाव नहीं हो. अभिनेता सैफअली खान,नीलम व सोनाली बेंद्रे की ओर से अधिवक्ता केके व्यास भी मौजूद रहे. हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए सलमान खान के प्रार्थना पत्र को मंजूरी दी गई और जोधपुर जिला अदालत में उनसे जुड़ी विचाराधीन अपीलों को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रासंफर करने के आदेश पारित किये गए.

सलमान की बहन फिर लकी साबित
सलमान की बहन अलवीरा हमेशा उनके लिए लकी साबित हुई हैं. अक्सर सलमान के लिए जिस दिन बड़ी सुनवाई होती है या फिर अधिवक्ताओं से सलाह मशवरा करना होता है तो अलवीरा ही जोधपुर आती हैं. सलमान को ऑर्म्स एक्ट में बरी किया तो उस दिन अलवीरा कोर्ट में मौजूद रहीं. राजस्थान हाईकोर्ट ने जब सलमान को बरी किया तो उस दिन भी वह मौजूद रहीं. सोमवार को भी जब सलमान की ट्रांसफर पिटीशन मंजूर हुई तो अलवीरा कोर्ट रूम में मौजूद रहीं.

जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने सलमान की ओर से पेश ट्रांसफर पिटीशन (transfer petition of Salman case) को मंजूर करते हुए जोधपुर जिला अदालत में विचाराधीन अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है.

जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अपनी सहयोगी रेखा सांखला के साथ बहस करते हुए पूर्व में पारित निर्णय को दृष्टांत के रूप में बताया कि पूर्व में भी सलमान खान से जुड़ी दो अपीलों को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर सुनवाई की गई थी जिसके लिए हाईकोर्ट ने याचिका संख्या 23/2011 में 04.11.2011 को आदेश पारित किया था. वहीं राज्य सरकार की ओर से लीव टू अपील सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और दुष्यन्त सिंह को बरी करने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

पढ़ें.सलमान खान से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई 21 मार्च को

ऐसे में जोधपुर जिला अदालत में विचाराधीन अपीलों को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रासंफर कर सुनवाई की जाए. राज्य सरकार की ओर से एएजी अनिल जोशी और गौरव सिंह ने पक्ष रखा तो वहीं लीव टू अपील में अभिनेत्री तब्बू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया अपने सहयोगी जयदीप सलुजा के साथ मौजूद रहे एवं पक्ष रखते हुए कहा कि सलमान की विचाराधीन अपीलों को टैग किया जाता है तो उनकी लीव टू अपील पर उसका प्रभाव नहीं हो. अभिनेता सैफअली खान,नीलम व सोनाली बेंद्रे की ओर से अधिवक्ता केके व्यास भी मौजूद रहे. हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए सलमान खान के प्रार्थना पत्र को मंजूरी दी गई और जोधपुर जिला अदालत में उनसे जुड़ी विचाराधीन अपीलों को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रासंफर करने के आदेश पारित किये गए.

सलमान की बहन फिर लकी साबित
सलमान की बहन अलवीरा हमेशा उनके लिए लकी साबित हुई हैं. अक्सर सलमान के लिए जिस दिन बड़ी सुनवाई होती है या फिर अधिवक्ताओं से सलाह मशवरा करना होता है तो अलवीरा ही जोधपुर आती हैं. सलमान को ऑर्म्स एक्ट में बरी किया तो उस दिन अलवीरा कोर्ट में मौजूद रहीं. राजस्थान हाईकोर्ट ने जब सलमान को बरी किया तो उस दिन भी वह मौजूद रहीं. सोमवार को भी जब सलमान की ट्रांसफर पिटीशन मंजूर हुई तो अलवीरा कोर्ट रूम में मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.