जोधपुर. प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को राज्य की सीमा पर रोकने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के जोधपुर मुख्यपीठ में दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई स्थगित कर दी गई. जस्टिस संगीत लोढ़ा और जस्टिस रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में सुनवाई होनी थी.
लेकिन, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा ने रविवार को देर शाम अपना रिजोइंडर पेश किया. जिसको अभी तक रिकार्ड पर नहीं लिया गया. ऐसे में जनहित याचिका पर सुनवाई आगे नही बढ़ पाई. 14 मई को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने अपनी ओर से बहस पूरी कर ली थी.
पढ़ेंः विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना
सरकार की ओर से एएजी ने जवाब के लिए समय चाहा था. सोमवार को सरकार की ओर से बहस की जानी थी. लेकिन, रिजोइंडर रिकार्ड पर नहीं आने से सुनवाई आगे नही बढ़ पाई है. अब इस मामले में 20 मई को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान की सीमा पर ही रोक जा रहा है. उनसे अनुमति पास मांगे जा रहे है. वहीं उनके लिए खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं होने पर जनहित याचिका दायर की गई थी.