जोधपुर. शहर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है. जिनमें से कई लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. कोरोना ने जोधपुर पुलिस के जवानों को भी अपनी चपेट में लिया था. उदय मंदिर थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल उमेश कुमार भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.
मंगलवार को हेड कांस्टेबल उमेश कुमार स्वस्थ होकर वापस उदय मंदिर पुलिस थाने पहुंचे. जहां जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र यादव सहित आलाधिकारियों ओर जवानों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया.
हेड कांस्टेबल उमेश कुमार लगभग 15 दिन से अधिक समय तक आइसोलेशन में रहे और कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर वापस स्वस्थ होकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां उच्चाधिकारियों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत कर हौसला अफजाई किया.
फिलहाल पुलिस मुख्यालय जोधपुर द्वारा हेड कांस्टेबल उमेश कुमार को 5 दिन के लिए घर पर रहने के आदेश दिए हैं. 5 दिन के बाद वे पुनः ड्यूटी पर लौटेंगे ओर कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान देंगे.