जोधपुर. 10 सितंबर को रावण का चबूतरा मैदान पर होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की सभा से पहले बुधवार रात को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल के पोस्टर नजर (Beniwal photo in poster) आए. ये पोस्टर डोम में गणपति महोत्सव की भजन संध्या के आयोजकों ने लगाया था.
इससे पहले शाम को इस संध्या को लेकर भाजपा और भजन संध्या आयोजकों के बीच विवाद हो गया. हालांकि बाद में इसी मैदार में बने डोम में भजन संध्या को लेकर सहमति बनी. भजन संध्या में आयोजकों ने हनुमान बेनीवाल को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया था, लेकिन देर रात तक वे नहीं आए. लेकिन बेनीवाल के पोस्टर चर्चा में आ गए. इससे पहले 27 जून को बेनीवाल की इसी जगह बड़ी सभा हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए आज भी पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया. कल से इस स्थल की सुरक्षा एसपीजी के हाथ में आ जाएगी.
अनुमति को लेकर हुआ विवादः रावण का चबूतरा मैदान नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में आता है. जिसकी महापौर भाजपा की वनिता सेठ हैं. अमित शाह के कार्यक्रम की अनुमति के लिए 8, 9 और 10 सितंबर के लिए निगम से अनुमति जारी की गई है. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि 30 अगस्त को ही निगम ने 7 सितंबर के लिए भजन संध्या के अनुमति जारी कर रखी थी. बीजेपी ने 4 सितंबर से ही यहां टेंट लगाना शुरू कर दिया. मंगलवार को भजन संध्या के आयोजक ने यहां पहुंच कर आपत्ति जताई. बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजन संध्या की पूरी व्यवस्था डोम में करने का प्रस्ताव दिया. लेकिन आयोजक टेंट हटवाने पर अड़ गए. इसको लेकर भाजपा ने बेनीवाल से भी बात की. हालांकि रालोपा ने पल्ला झाड़ लिया. यही कारण था की आखिरकार उन्हे सिर्फ डोम दिया गया.