ETV Bharat / city

टैंकर को पलटना बताकर 32 लाख रुपए का मूंगफली तेल चोरी - ट्रक पलटने का मामला

झंवर थाना क्षेत्र पुलिस ने टैंकर पलटने की बात बता कर 32 लाख रुपए की लागत का मूंगफली का तेल खुर्द बुर्द करने के मामले का खुलासा किया है. टैंकर चालक ने बताया कि झंवर थाना अंतर्गत धवा के पास पलटी खाने से तेल बह गया, जबकि झंवर थाना प्रभारी की मानें तो क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. तेल गिरने के निशान कहीं पर नहीं मिले.

peanut oil theft case, theft case in Jodhpur
टैंकर को पलटना बताकर 32 लाख रुपए का मूंगफली तेल चोरी
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:06 PM IST

जोधपुर. निकटवर्ती झंवर थाना क्षेत्र में एक टैंकर चालक ने अपना टैंकर पलटने की बात बता कर 32 लाख रुपए की लागत का मूंगफली का तेल खुर्द बुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. घटनाक्रम नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, लेकिन टैंकर चालक द्वारा झंवर क्षेत्र में टैंकर पलटना बताया तो यहां दर्ज किया गया. झंवर थाना पुलिस ने मामले की जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर नागौर के रोल थाना भेज दी है.

झंवर थाना प्रभारी परमेश्वरी के अनुसार रोल थाना नक्षेत्र निवासी जगदीश मंत्री ने रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा से टैंकर में 47 टन मूंगफली का तेल भरवाकर गुजरात के लिए रवाना किया गया था. टैंकर नागौर जिले के रोल के अंतर्गत तीन टोल नाकों से गुजरा था. इसमें दो नाकों पर वजन सही मिला, लेकिन तीसरे टोल नाके से इसका वजन कम हो गया.

पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा

टैंकर चालक ने बताया कि झंवर थाना अंतर्गत धवा के पास पलटी खाने से तेल बह गया, जबकि झंवर थाना प्रभारी की मानें तो क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. तेल गिरने के निशान कहीं पर नहीं मिले, जबकि जगदीश मंत्री के अनुसार कुल 32 लाख रुपए का तेल चोरी हुआ है.

झंवर पुलिस ने अपने क्षेत्र में किसी तरह की घटना के नहीं होने के साथ मामला नागौर जिले के रोल थाने को सुपुर्द कर दिया. अब रोल पुलिस इस मामले की आगे की जांच करेगी. जगदीश मंत्री ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र के आघेही कच्छ निवासी जगदीश भाई काठड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

जोधपुर. निकटवर्ती झंवर थाना क्षेत्र में एक टैंकर चालक ने अपना टैंकर पलटने की बात बता कर 32 लाख रुपए की लागत का मूंगफली का तेल खुर्द बुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. घटनाक्रम नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, लेकिन टैंकर चालक द्वारा झंवर क्षेत्र में टैंकर पलटना बताया तो यहां दर्ज किया गया. झंवर थाना पुलिस ने मामले की जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर नागौर के रोल थाना भेज दी है.

झंवर थाना प्रभारी परमेश्वरी के अनुसार रोल थाना नक्षेत्र निवासी जगदीश मंत्री ने रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा से टैंकर में 47 टन मूंगफली का तेल भरवाकर गुजरात के लिए रवाना किया गया था. टैंकर नागौर जिले के रोल के अंतर्गत तीन टोल नाकों से गुजरा था. इसमें दो नाकों पर वजन सही मिला, लेकिन तीसरे टोल नाके से इसका वजन कम हो गया.

पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा

टैंकर चालक ने बताया कि झंवर थाना अंतर्गत धवा के पास पलटी खाने से तेल बह गया, जबकि झंवर थाना प्रभारी की मानें तो क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. तेल गिरने के निशान कहीं पर नहीं मिले, जबकि जगदीश मंत्री के अनुसार कुल 32 लाख रुपए का तेल चोरी हुआ है.

झंवर पुलिस ने अपने क्षेत्र में किसी तरह की घटना के नहीं होने के साथ मामला नागौर जिले के रोल थाने को सुपुर्द कर दिया. अब रोल पुलिस इस मामले की आगे की जांच करेगी. जगदीश मंत्री ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र के आघेही कच्छ निवासी जगदीश भाई काठड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.