ETV Bharat / city

जोधपुर में चोरों का आतंक...इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से 18 लाख रुपये का सामान ले भागे - लाखों का सामान गायब

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जोधपुर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बुधवार रात को बस्ती थाना अंतर्गत संगरिया के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपये के सामान ले उड़े.

goods  worth rupees 18 lakhs were stolen
पुर में चोरों का आतंक...
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:56 PM IST

जोधपुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है. वे लगातार जोधपुर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार रात को बस्ती थाना अंतर्गत संगरिया के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर चोरों ने धावा बोला और करीब 18 लाख रुपए का सामान लेकर निकल गए. शोरूम संचालक अशोक खत्री हमेशा की तरह जब सुबह अपने शोरूम पहुंचे और शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने शटर खोला तो सब दंग रह गए.

पुर में चोरों का आतंक...

शोरूम में रखी सभी बड़ी साइज की एलईडी टीवी नदारद थी. गिनती करने पर सामने आया कि कुल 80 एलईडी एलसीडी चोर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने शोरूम के सभी सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा बांधा और जाते हुए उसका डीवीआर भी निकाल कर ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पड़ताल में सामने आया कि चोर पड़ोस की गली से किसी अन्य मकान की छत पर पहुंचे और अक्षत से शोरूम की छत पर गए और वहां छत के ऊपर से एक जो दरवाजा था लोहे का, उसे कटर से काटा गया.

पढ़ें : एडिशनल एसपी के स्थानांतरण आदेश पर रोक, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस

उसके बाद अंदर प्रवेश किया. इसी रास्ते से एक-एक कर 80 टीवी भी बाहर निकाले गए. बाहर उनकी एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसमें सारे टीवी भर लिए. शोरूम के आगे के सड़क पर लगे सीसीटीवी में पिकअप गाड़ी सामान से भरी हुई निकलती नजर भी आ रही है. बासनी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, लेकिन जिस तरीके से चोरी हुई है इसमें माना जा रहा है कि किसी जानकार की भी भूमिका हो सकती है.

जोधपुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है. वे लगातार जोधपुर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार रात को बस्ती थाना अंतर्गत संगरिया के पास एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर चोरों ने धावा बोला और करीब 18 लाख रुपए का सामान लेकर निकल गए. शोरूम संचालक अशोक खत्री हमेशा की तरह जब सुबह अपने शोरूम पहुंचे और शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने शटर खोला तो सब दंग रह गए.

पुर में चोरों का आतंक...

शोरूम में रखी सभी बड़ी साइज की एलईडी टीवी नदारद थी. गिनती करने पर सामने आया कि कुल 80 एलईडी एलसीडी चोर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने शोरूम के सभी सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा बांधा और जाते हुए उसका डीवीआर भी निकाल कर ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पड़ताल में सामने आया कि चोर पड़ोस की गली से किसी अन्य मकान की छत पर पहुंचे और अक्षत से शोरूम की छत पर गए और वहां छत के ऊपर से एक जो दरवाजा था लोहे का, उसे कटर से काटा गया.

पढ़ें : एडिशनल एसपी के स्थानांतरण आदेश पर रोक, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस

उसके बाद अंदर प्रवेश किया. इसी रास्ते से एक-एक कर 80 टीवी भी बाहर निकाले गए. बाहर उनकी एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसमें सारे टीवी भर लिए. शोरूम के आगे के सड़क पर लगे सीसीटीवी में पिकअप गाड़ी सामान से भरी हुई निकलती नजर भी आ रही है. बासनी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, लेकिन जिस तरीके से चोरी हुई है इसमें माना जा रहा है कि किसी जानकार की भी भूमिका हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.