जोधपुर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू कर दी गई है. सोमवार से सर्जरी, मेडिसिन और ऑर्थोपेडिक विभाग की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. वहीं, परामर्श के लिए 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. इसके बाद ही इमरजेंसी सेवाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया होगी.
बता दें कि एमडीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग को दो टुकडों में बांटा है, जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों को सीनियर चिकित्सक ही देख रहे हैं. इसके अलावा अन्य मरीजों के लिए अलग से ओपीडी शुरू की गई है. ओपीडी में मरीज देखने के लिए रोस्टर बनाया गया है, जिससे मरीजों के संपर्क में आने से डॉक्टर संक्रमण की चपेट में नहीं आए.
पढ़ें- सरस डेयरी के 12 से ज्यादा कर्मचारी आए पॉजिटिव, प्रबन्धन का दावा- जारी रहेगी आपूर्ति
वहीं, ओपीडी के काउंटर से लेकर डॉक्टर तक पहुंचने तक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक मरीज के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं. डॉक्टर और मरीज के बीच में भी दूरी रखी गई है. लेकिन आवश्यक होने पर मरीज को छूने से डॉक्टर परहेज नहीं कर रहे हैं.
इसके साथ ही दो माह बाद ये सुविधा मिलने से मरीज भी संतुष्ट हैं. क्योंकि, बीते कई दिनों से ऐसे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिन्हें सामान्यत: हर 10 से 15 दिन में डॉक्टर को दिखाना होता था. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी भगवानदास ने बताया कि बहुत व्यवस्थित तरीके से सुविधाएं शुरू की गई है.