ETV Bharat / city

बजरी माफिया को सहूलियत दे रही गहलोत सरकार : शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को लूणी में अवैध खनन के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार बजरी माफिया को सहूलियत दे रही है.

गजेंद्र सिंह का बयान
गजेंद्र सिंह का बयान
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:13 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य में अवैध खनन को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार माफिया के आगे फेल हो गई है.

शेखावत ने आगे कहा कि राज्य सरकार बजरी माफिया को सहूलियत देने में लगी है. क्योंकि जो राम-राम कर राज बचाता है, वो भ्रष्टाचार और माफिया को बर्दाश्त करता है. राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान को अपराध और बलात्कार की राजधानी बनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है.

केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार शाम को दिल्ली से लूणी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और अवैध खनन के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि जब से ये सरकार बनी है, तब से राज्य की नदियों को अवैध रूप से खोदने का काम चल रहा है. केंद्र सरकार के बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. पॉलिटिक्ल लीडरशिप और सरकार की निष्क्रियता के कारण पूरे राज्य में ऐसी स्थिति बनी हुई है.

पढ़ें- राजस्थान में सक्रिय है आनंदपाल गैंग...मादक पदार्थों की तस्करी मुख्य धंधा, गिरफ्तार गांजा तस्करों ने उगले भेद

उन्होंने कहा कि एसपी, डिप्टी एसपी, एसडीएम, माइनिंग कर्मचारियों पर बजरी माफिया ने गाड़ी चढ़ाई है, हमला किया है, गाड़ियां तोड़ी हैं, गोलियां चलाई हैं. शेखावत ने कहा कि पिछली बार कैसे ये सरकार होटल में बंद हो गई थी. जो राम-राम कर राज बचाता है, वो भ्रष्टाचार और माफिया को बर्दाश्त करता है. राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. यदि पिछले 10 दिन में देखें तो दस बड़ी बलात्कार की घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि अपराधी बच्चियों को उठाकर ले जाते हैं और बलात्कार करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का भय खत्म हो गया है. थानों से अपराधी छुड़ाए जा रहे हैं.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य में अवैध खनन को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार माफिया के आगे फेल हो गई है.

शेखावत ने आगे कहा कि राज्य सरकार बजरी माफिया को सहूलियत देने में लगी है. क्योंकि जो राम-राम कर राज बचाता है, वो भ्रष्टाचार और माफिया को बर्दाश्त करता है. राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान को अपराध और बलात्कार की राजधानी बनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है.

केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार शाम को दिल्ली से लूणी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और अवैध खनन के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि जब से ये सरकार बनी है, तब से राज्य की नदियों को अवैध रूप से खोदने का काम चल रहा है. केंद्र सरकार के बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. पॉलिटिक्ल लीडरशिप और सरकार की निष्क्रियता के कारण पूरे राज्य में ऐसी स्थिति बनी हुई है.

पढ़ें- राजस्थान में सक्रिय है आनंदपाल गैंग...मादक पदार्थों की तस्करी मुख्य धंधा, गिरफ्तार गांजा तस्करों ने उगले भेद

उन्होंने कहा कि एसपी, डिप्टी एसपी, एसडीएम, माइनिंग कर्मचारियों पर बजरी माफिया ने गाड़ी चढ़ाई है, हमला किया है, गाड़ियां तोड़ी हैं, गोलियां चलाई हैं. शेखावत ने कहा कि पिछली बार कैसे ये सरकार होटल में बंद हो गई थी. जो राम-राम कर राज बचाता है, वो भ्रष्टाचार और माफिया को बर्दाश्त करता है. राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. यदि पिछले 10 दिन में देखें तो दस बड़ी बलात्कार की घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि अपराधी बच्चियों को उठाकर ले जाते हैं और बलात्कार करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का भय खत्म हो गया है. थानों से अपराधी छुड़ाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.