जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने आरोप लगाया कि प्रदेश में गहलोत सरकार (Gehlot Government) के संरक्षण में खनन माफिया (Mining Mafia) फल-फूल रहे हैं. शेखावत के मुताबिक, इस बात के प्रमाण हैं, चौमूं-हाथनौदा में स्थित कभी 100 फीट ऊंचे रहे पहाड़. जो कई जगहों पर आज केवल तीन फीट ऊंचे रह गए हैं.
शेखावत ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में ढाई किलोमीटर तक बताई गई यह पहाड़ी असलियत में केवल पौन किलोमीटर तक ही शेष रह गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहाड़ी से 18 लाख 30 हजार टन चेजा पत्थर निकाला गया है. जबकि 1 करोड़ टन चेजा पत्थर गायब है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों और वास्तविकता के बीच काफी बड़ा स्पष्ट गैप इस बात की पुष्टि करता है कि राजस्थान में हो रही अवैध खनन की गतिविधियों को सरकार का साथ मिल रहा है. चौमूं-हाथनौदा के अतिरिक्त भी ऐसी कई पहाड़ियां हैं, जिन्हें खनन माफिया गायब करते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता
केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार में अवैध खनन को बढ़ावा देकर खनन माफिया को मजबूत आखिर क्यों किया जा रहा है? अवैध खनन को रोकने के लिए बनाए गए नियम क्या केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए बनाए गए हैं? और क्या आप अवैध खनन के चलते राजस्थान के सरकारी खजाने को हो रहे नुकसान की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हैं?