ETV Bharat / city

कमल व्यास के निधन पर शेखावत ने जताया शोक, बढ़ते कोरोना संक्रमण को बताया चिंताजनक

पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र कमल व्यास का एम्स में कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही शेखावत ने जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है.

Corona infection rate in Jodhpur, Corona positive patients in Jodhpur
कमल व्यास के निधन पर शेखावत ने जताया शोक
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:04 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र कमल व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही शेखावत ने जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र कमल व्यास की जोधपुर के एम्स अस्पताल में 62 वर्ष की आयु में कोरोना संक्रमण के कारण निधन की सूचना दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दें. शेखावत ने कहा कि जोधपुर में गत तीन दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है.

पढ़ें- राजस्थान : जुलाई के पहले 10 दिन में दोगुनी हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, चिकित्सा मंत्री ने किया ये दावा

जोधपुर में नौ जुलाई को भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक रही. यह चिंता की स्थिति है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सभी जोधपुरवासियों से विनती की है कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए उचित सावधानियों का ध्यान रखें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने और दो गज की दूरी बनाए रखें.

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के नियमों की पालना करने की अपील की है. इसके साथ ही शेखावत ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत से भी विनम्र निवेदन किया कि वे परिस्थितियों पर ध्यान दें.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र कमल व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही शेखावत ने जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र कमल व्यास की जोधपुर के एम्स अस्पताल में 62 वर्ष की आयु में कोरोना संक्रमण के कारण निधन की सूचना दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दें. शेखावत ने कहा कि जोधपुर में गत तीन दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है.

पढ़ें- राजस्थान : जुलाई के पहले 10 दिन में दोगुनी हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, चिकित्सा मंत्री ने किया ये दावा

जोधपुर में नौ जुलाई को भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक रही. यह चिंता की स्थिति है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सभी जोधपुरवासियों से विनती की है कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए उचित सावधानियों का ध्यान रखें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने और दो गज की दूरी बनाए रखें.

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के नियमों की पालना करने की अपील की है. इसके साथ ही शेखावत ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत से भी विनम्र निवेदन किया कि वे परिस्थितियों पर ध्यान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.