ETV Bharat / city

कचरा खाने से गायों की मौत से भड़के लोग, डंपिंग स्टेशन के कचरे में लगाई आग

जोधपुर के डंपिंग स्टेशन में कचरा खाने से गायों की मौत हो गई थी. इससे लोगों में आक्रोश था. गुरुवार को लोगों ने डंपिंग स्टेशन पर मौजूद कचरे में ही आग लगा दी.

डंपिंग स्टेशन,  डंपिंग स्टेशन में आग, dumping station,  fire in dumping station
डंपिंग स्टेशन के कचरे में लगाई आग
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 11:51 PM IST

जोधपुर. शहर के कुड़ी विवेक विहार के खुले क्षेत्र में जमा झाड़ियों और कचरे में लगाई गई आग देर रात चलती रही. पुलिस के अनुसार कुड़ी विवेक विहार क्षेत्र में बने अघोषित डंपिंग स्टेशन के पास में कचरे में शामिल पॉलीथिन और दूषित पदार्थ खाने से चार गायों की मौत हो गई थी. इसके बाद गुरुवार शाम को नाराज क्षेत्रवासियों ने डंपिंग स्टेशन पर कचरा जलाने के लिए आग लगा दी.

कई बीघा में फैले इस डंपिंग स्टेशन में भारी मात्रा में कचरा जमा है. इसके अलावा झाड़ियां भी फैली हुई है. आये दिन पशुओं के मरने से परेशान क्षेत्र वासियों ने यहां कचरा जलाने के लिए आग लगा दी. इससे देर तक कचरा जलता रहा. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची तो क्षेत्र वासियों ने विरोध किया.

पढ़ें: जयपुर में चलती कार देखते ही देखते बन गई आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

उनका कहना था कि इस कचरे से आए दिन गायें मर रहीं हैं और सभी क्षेत्र वासी परेशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वापस भेज दिया. काफी देर तक इलाके से धुआं भी उठता रहा.

जोधपुर. शहर के कुड़ी विवेक विहार के खुले क्षेत्र में जमा झाड़ियों और कचरे में लगाई गई आग देर रात चलती रही. पुलिस के अनुसार कुड़ी विवेक विहार क्षेत्र में बने अघोषित डंपिंग स्टेशन के पास में कचरे में शामिल पॉलीथिन और दूषित पदार्थ खाने से चार गायों की मौत हो गई थी. इसके बाद गुरुवार शाम को नाराज क्षेत्रवासियों ने डंपिंग स्टेशन पर कचरा जलाने के लिए आग लगा दी.

कई बीघा में फैले इस डंपिंग स्टेशन में भारी मात्रा में कचरा जमा है. इसके अलावा झाड़ियां भी फैली हुई है. आये दिन पशुओं के मरने से परेशान क्षेत्र वासियों ने यहां कचरा जलाने के लिए आग लगा दी. इससे देर तक कचरा जलता रहा. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची तो क्षेत्र वासियों ने विरोध किया.

पढ़ें: जयपुर में चलती कार देखते ही देखते बन गई आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

उनका कहना था कि इस कचरे से आए दिन गायें मर रहीं हैं और सभी क्षेत्र वासी परेशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वापस भेज दिया. काफी देर तक इलाके से धुआं भी उठता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.