जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते पूरा प्रदेश सतर्क है. वहीं जोधपुर में भी कोरोना के बचने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जोधपुर की भदवासिया मंडी में डोर टू डोर सब्जी सप्लाई करने वाले, मंडी के आसपास रहने वाले लोग सहित सब्जी के होलसेल विक्रेता प्रतिदिन सब्जी लेने पहुंचते हैं. मंडी में आने वाले लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए, इसको लेकर मंडी प्रशासन ने भदवासिया सब्जी मंडी के गेट के अंदर घुसते ही एक फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.
सब्जी लेने आने वाले सभी वाहन और लोग फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन के अंदर से होकर गुजरते हैं. लोग मंडी में प्रवेश करने से पहले पूरी तरह सैनिटाइज होकर अंदर जा रहे है. वहीं वापस आते समय भी उन्हें सैनिटाइज कर के ही भेजा जा रहा हैं.
ये पढ़ेंः जोधपुर के भीतरी शहर में हाई रिस्क के सभी मरीजों की होगी जांच, रेंडम सैंपलिंग की भी तैयारी
भदवासिया मंडी के लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मंडी प्रशासन की ओर से जोधपुर की सबसे बड़ी भदवासिया सब्जी मंडी में यह मशीन लगाई गई है. जिससे मंडी के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन और लोग सैनिटाइज होकर ही मंडी में आए और वापस घर जाते समय भी वे सैनिटाइज होकर अपने घरों की तरफ रवाना हो. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी विभागों की ओर से बचाव के अलग-अलग तरीके निकाले गए हैं. इसीलिए जोधपुर की भदवासिया मंडी में भी आने वाले लोगों को सैनिटाइज करने के लिए यह मशीन लगाई गई हैं.