ETV Bharat / city

जोधपुर के भीतरी शहर में हाई रिस्क के सभी मरीजों की होगी जांच, रेंडम सैंपलिंग की भी तैयारी - jodhpur news

जोधपुर में भीतर शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ते तादाद को देखते हुए प्रशासन ने लगातार सेंपलिंग का काम शुरू करने का निर्णय लिया है. साथ ही इन क्षेत्रों में रेंडम टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है.

random corona testing in jodhpur, jodhpur corona update भीतरी शहर में होगी लगातार सेंपलिंग, जोधपुर में कोरोना का रैंडम सैंपलिंग
भीतरी शहर में होगी लगातार सेंपलिंग
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:31 PM IST

जोधपुर. कोरोना पॉजिटव रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते हॉट स्पॉट बने भीतरी शहर के नागौरी गेट और उसके आसपास के क्षेत्र प्रशासन के लिए सिर दर्दी बनते जा रहे हैं. शुक्रवार को ही क्षेत्र में 8 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी पहले पॉजिटिव आए मरीजों से संपर्क में रहने वाले हैं. अब तक जोधपुर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 43 हो चुकी है. जबकी 1 मौत भी हुई है.

भीतरी शहर में होगी लगातार सेंपलिंग

भीतरी शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने क्षेत्र में ही लगातार सैंपलिंग का काम शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत हाई रिस्क के सभी मरीजों की जांच की जाएगी. जिससे जांच का दायरा बढ़ाया जा सके. इसके लिए भीतरी शहर के सभी डिस्पेंसरी और अस्पतालों में भी नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा रेंडम टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए अगले एक दो दिनों में किट मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ये पढ़ेंः जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नागौरी गेट पर आसपास के भीतरी शहर के इलाके में क्रॉनिक डिजीज से जुड़े लोगों के नमूने लिए जाएंगे. इसके अलावा सर्दी खांसी, जुकाम के हाई रिस्क के मरीजों के भी नमूने लेंगे. इसके बाद यह दायरा और बढ़ाया जाएगा. जिससे कि जांच की संख्या बढ़ सकें. इसके बाद में सामान्य लोगों के भी नमूने लिए जाएंगे. यह क्रम शहर के अन्य भागों में भी जारी रहेगा.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय

गौरतलब है कि नागौरी गेट और आसपास के क्षेत्र में अब तक 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें एक डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है. क्षेत्र में रेंडम सैंपलिंग के भी कुछ नमूने पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद लगातार सर्वे का काम चल रहा है. अभी तक पॉजिटिव आने वाले मरीज के संपर्क वाले लोगों को ही वापस जांच के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती देख अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि, क्षेत्र में सर्दी खांसी जुकाम वाले सभी मरीजों के नमूने लिए जाएंगे.

जोधपुर. कोरोना पॉजिटव रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते हॉट स्पॉट बने भीतरी शहर के नागौरी गेट और उसके आसपास के क्षेत्र प्रशासन के लिए सिर दर्दी बनते जा रहे हैं. शुक्रवार को ही क्षेत्र में 8 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी पहले पॉजिटिव आए मरीजों से संपर्क में रहने वाले हैं. अब तक जोधपुर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 43 हो चुकी है. जबकी 1 मौत भी हुई है.

भीतरी शहर में होगी लगातार सेंपलिंग

भीतरी शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने क्षेत्र में ही लगातार सैंपलिंग का काम शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत हाई रिस्क के सभी मरीजों की जांच की जाएगी. जिससे जांच का दायरा बढ़ाया जा सके. इसके लिए भीतरी शहर के सभी डिस्पेंसरी और अस्पतालों में भी नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा रेंडम टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए अगले एक दो दिनों में किट मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ये पढ़ेंः जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नागौरी गेट पर आसपास के भीतरी शहर के इलाके में क्रॉनिक डिजीज से जुड़े लोगों के नमूने लिए जाएंगे. इसके अलावा सर्दी खांसी, जुकाम के हाई रिस्क के मरीजों के भी नमूने लेंगे. इसके बाद यह दायरा और बढ़ाया जाएगा. जिससे कि जांच की संख्या बढ़ सकें. इसके बाद में सामान्य लोगों के भी नमूने लिए जाएंगे. यह क्रम शहर के अन्य भागों में भी जारी रहेगा.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय

गौरतलब है कि नागौरी गेट और आसपास के क्षेत्र में अब तक 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें एक डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है. क्षेत्र में रेंडम सैंपलिंग के भी कुछ नमूने पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद लगातार सर्वे का काम चल रहा है. अभी तक पॉजिटिव आने वाले मरीज के संपर्क वाले लोगों को ही वापस जांच के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती देख अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि, क्षेत्र में सर्दी खांसी जुकाम वाले सभी मरीजों के नमूने लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.