जोधपुर. कोरोना संकट के दौरान भी जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में दिन रात काम चल रहा है. हालांकि इन दिनों सीमित कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है. जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े उपकरणों का निर्माण किया जा सके. इन कर्मचारियों की में संक्रमण का खतरा न हो इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. जिसके तहत यहां एक सैनिटाइज टनल तैयार कर दी गई है.
जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाता है. इसके बाद ही कर्मचारी काम पर जा रहा है. रेलवे वर्कशॉप के उप प्रबंधक ललित शर्मा ने बताया कि इन दिनों वर्कशॉप में अस्पतालों के लिए स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टैंड और मास्क बनाए जा रहे हैं. इसके लिए करीब 150 कर्मचारियों को नियमित अंतराल के तहत बुलाया जा रहा है.
पढ़ें: गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय
शर्मा ने बताया कि सैनिटाइज टनल भी वर्कशॉप के कर्मचारियों ने ही बनाया है. जिसमें स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. करीब 20 सेकंड में कर्मचारी संक्रमण मुक्त होकर, प्रवेश कर लेता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के टनल रेलवे के स्टेशन और अस्पतालों के लिए भी बनाए जा रहे हैं. जिससे किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति संक्रमण के साथ प्रवेश नहीं कर सके.