जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. लॉकडाउन के बाद से ही अज्ञात ठगों द्वारा ऑनलाइन किसी न किसी तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर रातानाडा पुलिस थाना में दर्ज हुआ. जहां एक अज्ञात ने खुद को सेना का अफसर बताकर पीड़ित युवक को कार बेचने का झांसा दिया और उससे लगभग एक लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना के बाद युवक ने इस संबंध में जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
सब इंस्पेक्टर दोलाराम ने बताया कि पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक कार बिक्री का विज्ञापन देखा, जिस पर पीड़ित द्वारा जब कार मालिक से संपर्क किया गया तो उसने खुद को आर्मी का ऑफिसर बताया और जैसलमेर बॉर्डर इलाके में पद स्थापित होने की बात कही. साथ ही आर्मी कैंटीन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी पीड़ित को भेज दिया, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया और दोनों के बीच कार का सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बढ़ रही Online ठगी की वारदात, अब सरकारी टीचर को लगाई 1 लाख की चपत
सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने आरटीजीएस के माध्यम से लगभग एक लाख रुपए खाते में जमा करवा लिए. उसके बाद अज्ञात ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. पीड़ित द्वारा कार लेने को लेकर संपर्क करने पर जब व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ तो उसने खुद के साथ ठगी होना महसूस किया. इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात ठगों ने जिसके दस्तावेज भेजे थे, उस संबंध में जांच करने पर सामने आया कि लगभग चार महीने पहले जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात जवान के दस्तावेज खो गए थे. जवान द्वारा इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.