जोधपुर. शहर के खांडाफलसा थाने में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें बताया गया है कि कमरे आलम नामक व्यक्ति को आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था. उसके कुछ दिनों बाद ही उसके पास बैंक अधिकारी का फोन आया और उससे नए क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त की गई. उसके तुरंत बाद उस कार्ड के खाते से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन हो गए.
थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया, यह घटना 5 मार्च की है, जिसकी रिपोर्ट कार्ड मालिक ने हाल ही में दी है. इस पर मामला दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आईटी एक्ट की धाराओं में साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में अनुसंधान कर रही है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: बैंक कर्मचारी बताकर विद्युत विभाग के कर्मचारी के खाते से उड़ाए 36 हजार रुपए
गौरतलब है जोधपुर शहर में बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें नया क्रेडिट कार्ड डिलीवरी होते ही बैंक अधिकारी का फोन आता है और कार्ड की जानकारी पूछता है. इस पर लोग सामान्य रूप से सारी जानकारी बता देते हैं और कुछ देर में ही कार्ड से ट्रांजेक्शन हो जाते हैं.