जोधपुर. जिले के प्रताप नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले नकल गिरोह के शातिर युवक को 10 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
प्रताप नगर पुलिस थाने में 2 जनवरी को प्रार्थी बालाराम ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया कि जान पहचान के युवक विशनाराम उर्फ विष्णुकांत ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. उसने लगभग 1 लाख रुपये ले लिए. साथ ही उसके पड़ोसी और रिश्तेदारों को पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 10 से 12 लाख रूपए की ठगी कर ली. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
यह भी पढे़ं. जोधपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी. प्रताप नगर थाना पुलिस को आरोपी की तलाश पिछले काफी समय से थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विशनाराम अपने घर पर आया हुआ है. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन अनुसार प्रताप नगर थाना पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस ने विशनाराम को जालोर के करड़ा थाना क्षेत्र के कोटडा से गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने लाया गया.
यह भी पढे़ं. पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे
बता दें कि आरोपी विशनाराम प्राइवेट स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्य करता है. आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने की वारदात करना कबूल किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के बाद नकल गिरोह से संबंधित कई और मामले खुलने की संभावना है.