जोधपुर. शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले को लेकर पुलिस सक्रिय है. ऐसे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अंतर्गत 29 मई को एक मजदूर की चोरी हुई बाइक की तलाशी करने पर पुलिस ने न केवल बाइक बरामद की. इसके अलावा अव्वल दर्जे के चार वाहन चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ अभी जारी है.
पुलिस का मानना है कि इनसे कई अन्य चोरियां भी खुल सकती हैं. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के 20 सेक्टर में मजदूरी का काम करने वाले अब्दुल सलीम की बाइक इन चारों ने चोरी की थी. बाइक चोरी करने के लिए उन्होंने लोडिंग टैक्सी का प्रयोग किया, जिसमें रखकर बाइक लेकर गए थे. घटना के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो चोरी में प्रयुक्त लोडिंग टैक्सी और चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली गई.
यह भी पढ़ें: करधनी में 26 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा लूणी थाना क्षेत्र निवासी सुनील विश्नोई, जावर थाना निवासी प्रकाश विश्नोई, देवनगर थाना क्षेत्र निवासी राकेश विश्नोई और प्रतापनगर थाना क्षेत्र निवासी खुशाल प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक ने पहले भी बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुका है, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है. गौरतलब है, लॉकडाउन में जोधपुर के प्रत्येक थाना क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसको लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.