ETV Bharat / city

पूर्व राज्यसभा सांसद की बेटी की कोरोना से मौत - Jodhpur corona virus news

जोधपुर में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को पूर्व राज्यसभा सांसद भंवरलाल पवार की बेटी अरुणा पवार की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई.

Jodhpur corona virus news,  राजस्थान कोरोना वायरस न्यूज
कोरोना से पूर्व राज्यसभा सांसद की बेटी की मौत
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:41 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, और अब मौतों का सिलसिला प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक जोधपुर में कोरोना से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. इनमें राज्यसभा में सांसद रहे भंवरलाल पवार की बेटी अरुणा पवार भी शामिल हैं.

कोरोना से पूर्व राज्यसभा सांसद की बेटी की मौत

अरुणा पवार का 7 दिन से महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह वेंटिलेटर पर थी, लेकिन मंगलवार देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी तरह अन्य मरीजों ने भी महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ा है. अरुणा पवार के अलावा जोधपुर के 4 और बाड़मेर के एक रोगी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ें- Special : झुंझुनू में फल-फूल रहा 'काला' कारोबार, लाइसेंसी दुकानों पर भी नकली शराब की सप्लाई

जोधपुर जिले में अब तक कोरोना से कुल 180 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि जोधपुर में अब तक 13000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, अगर बात अगस्त माह की करें तो अगस्त से 31 दिनों में जोधपुर में 6045 नए मामले सामने आए थे, और 74 लोगों की मौत हुई है.

वर्तमान में जोधपुर में 2 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है, जबकि करीब 800 रोगी कोविड सेंटर बोरानाडा, महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरा दास माथुर अस्पताल और एम्स में उपचाररत हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, और अब मौतों का सिलसिला प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक जोधपुर में कोरोना से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. इनमें राज्यसभा में सांसद रहे भंवरलाल पवार की बेटी अरुणा पवार भी शामिल हैं.

कोरोना से पूर्व राज्यसभा सांसद की बेटी की मौत

अरुणा पवार का 7 दिन से महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह वेंटिलेटर पर थी, लेकिन मंगलवार देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी तरह अन्य मरीजों ने भी महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ा है. अरुणा पवार के अलावा जोधपुर के 4 और बाड़मेर के एक रोगी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ें- Special : झुंझुनू में फल-फूल रहा 'काला' कारोबार, लाइसेंसी दुकानों पर भी नकली शराब की सप्लाई

जोधपुर जिले में अब तक कोरोना से कुल 180 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि जोधपुर में अब तक 13000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, अगर बात अगस्त माह की करें तो अगस्त से 31 दिनों में जोधपुर में 6045 नए मामले सामने आए थे, और 74 लोगों की मौत हुई है.

वर्तमान में जोधपुर में 2 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है, जबकि करीब 800 रोगी कोविड सेंटर बोरानाडा, महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरा दास माथुर अस्पताल और एम्स में उपचाररत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.