जोधपुर. साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या में 2 दिनों में कुछ कमी आई है. लेकिन कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की. इसके अलावा सोमवार को 80 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए. चिंता की बात यह है कि सिर्फ 1256 नमूनों की जांच में 80 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो कोई जांच के 6 फ़ीसदी से भी अधिक है.
पढ़ें: झालावाड़ में फूटा कोरोना बम, एक साथ 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को 5 लोगों की मौत के साथ ही जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. जिन पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उनमें एक युवक भी शामिल है, जिसने जन्मदिन के दिन आत्महत्या की थी और उसके शव की रिपोर्ट महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना से मरने वालों में तीन लोग भीतरी शहर के नव चौकिया वह हाथीराम का ओडा के रहने वाले हैं. इसके अलावा चांदना भाकर शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में भी एक-एक रोगी की मौत हुई है. जोधपुर में अब तक कुल 8093 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 6500 से ज्यादा रोगी ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 1476 एक्टिव मामले हैं.
कोरोना के मामले भारत में बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इस बीच सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय को जो राहत देने वाली खबर है वो है रिकवरी रेट. भारत में रिकवरी रेट दुनिया के बाकी के देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. भारत में रिकवरी रेट 70 फीसदी तक पहुंच गया है. देश में भी राजस्थान का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है.