जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में पुलिस और बदमाशों को बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. वांछित अपराधी लवली कंडारा पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं परिजनों ने लवली की मौत को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि जानबूझकर एनकाउंटर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रातानाडा थाना अधिकारी लीलीराम को सूचना मिली की वांछित आरोपी लवली कंडारा जोधपुर केंद्रीय कारागृह के पास है. इस पर लीलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी लवली अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया. पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा शुरू किया तो बदमाश फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक गोली लवली के पेट में लगने से वह घायल हो गया. पुलिस घायल लवली को लेकर अस्पताल जा रही थी तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. पुलिस और बदमाशों की फायरिंग में मारे गए लवली के परिजन का आरोप, कहा-जानबूझकर एनकाउंटर किया
पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को भी हिरासत में लिया है. जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया है. घटना के बाद सारण नगर मुख्य मार्ग के पास पुलिस का भारी जाप्ता तैनात है. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन मौके पर पहुंच गए. पुलिस के भारी जाप्ते और नाकाबंदी के चलते मुख्य मार्ग पर वाहनों का जाम भी लग गया.
परिजन बोले जानबूझकर हुआ एनकाउंटर
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश लवली कंडारा की मौत की सूचना मिलने के साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों का जमावड़ा एमडीएम अस्पताल में लग गया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जानबूझकर उसका एनकाउंटर किया गया है. लवली की गाड़ी पर 6 फायर के निशान हैं. जबकि रातानाडा पुलिस निरीक्षक लीलाराम जो कि अपनी निजी गाड़ी में पीछा कर रहे थे, उनके गाड़ी पर भी एक गोली के निशान की बात सामने आई है. एमडीएम अस्पताल में लवली के परिजनों ने कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसे सीधा गोली मार देना कहां का कानून है. पुलिस ने जानबूझकर लवली का एनकाउंटर किया है. जब तक इस मामले में गोली मारने वाले बर्खास्त नहीं हो जाते, हम शव नहीं उठाएंगे.
लवली को लगी दो गोलियां
लवली कंडारा के खिलाफ रातानाडा थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. सूत्रों की मानें तो लवली को दो गोलियां लगी हैं. घटना के बाद अस्पताल परिसर में वाल्मीकि समाज की भीड़ जुटने के बाद संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कई थानों का जाब्ता एमडीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के बाहर तैनात किया गया है.