जोधपुर. जिले के न्यू पावर हाउस में आज अचानक करीब 9:00 बजे के आसपास ट्रांसफार्मर के गोदाम में भीषण आग लग गयी आग लगते ही मौके पर एक बार जोरदार हड़कंप सा मच गया. आग की सूचना कर्मचारी द्वारा उच्च अधिकारियों को दी और साथ ही दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए रवाना हुई आग इतनी भीषण थी कि दो दमकल द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया और दमकल विभाग ने कुल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। आग लगने की जगह पर ट्रांसफार्मर होने के कारण आग ने जल्दी ही विकराल रूप धारण कर लिया.
आग की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एमडी अविनाश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कुछ अधिकारियों को आग लगने की जानकारी दी फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में कोई पता नहीं लगा है लेकिन भीषण आग के चलते मौके पर सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया है। फिलहाल विद्युत विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों के बारे में कोई जवाब नहीं दे रहा है और इस घटना को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.