जोधपुर. शहर के मुख्य बाजार स्थित सोजती गेट के पास स्थित तकिया चांदशाह में गुरुवार को एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पाया. आग से इलेक्ट्रॉनिक सामान बड़ी संख्या में जल गया. मौके पर अग्नि रोधी इंतजाम नहीं होने से कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ेंः बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेटः चार युवतियां, मालिक और ग्राहक गिरफ्तार
शहर के बीचों बीच लगी आग की घटना को ध्यान में रखते हुए नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी मौके पर किसी भी तरह के इंतजाम नहीं होने की शिकायत की. इस पर महापौर ने कहा कि शोरूम मालिकों को भी व्यवस्था बनाकर रखनी होगी. हम इसका सर्वे कराएंगे और जिनके पास इंतजाम नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा पिकअप वाहन, तलाशी में मिले पांच लाख रुपए और छह टायर
दरअसल आग लगते ही अगर मौके पर किसी भी तरह के आग से बचाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर लगे होते तो आग विकराल रूप नही लेती. गौरतलब है कि मिलनवा सेंटर के सामने स्थित इस मार्केट के बड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में किसी भी तरह के इंतजाम नहीं थे. सारे कर्मचारी बाहर आकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड का इंतजार करने लगे. करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया.