जोधपुर. कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राहुल रवैल ने बड़ा (statement of Rahul Rawail on the kashmir files) बयान दिया है. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स उस दौर का सच दिखाती है. लोगों ने इस फिल्म को लेकर यह धारणा फैला दी है कि यह फिल्म दो समुदायों को बांटने का काम कर रही है यह सही नहीं है.रवैल मंगलवार को जोधपुर में चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ में भाग लेने आए हुए थे.
यहां आयोजित एक टॉक शो के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बहुत मेहनत की है. इस फिल्म में हमें इतिहास का वो भाग दिखाया गया है जो हमसे उस समय की सरकार ने छिपाया था. साथ ही रवैल ने यह भी कहा कि इस फिल्म में जो बताया गया है वो आतंकवादी कर रहे हैं. उसे किसी समुदाय से जोड़ना ठीक नहीं है. रोष उन आतंकवादियों के प्रति होना चाहिए.
पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' पर मौलाना का 'भड़काऊ' बयान, भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया