ETV Bharat / city

जोधपुर में सड़क पर चले लात घुसे...विवाद खट्टा दही को लेकर है - Sour curd dispute in Jodhpur

जोधपुर में रविवार को खट्टा दही को लेकर विवाद खड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि शॉप के सामने सड़क पर लात घुसे का दौर शुरू हुआ. वहीं यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

खट्टा दही विवाद में मारपीट, Sour curd dispute in Jodhpur
खट्टा दही विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:54 PM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र के एक डेयरी शॉप पर खट्टा दही को लेकर जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरू की. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

खट्टा दही विवाद में मारपीट

दरअसल, परिहार डेयरी से कुछ युवकों ने 1 हजार रुपए का दही खरीदा था. कुछ देर बाद युवक वापस आए और बोले कि दही पूरी खट्टा है, इसलिए वापस ले लो. दुकानदार ने दही लेने से इनकार कर दिया. दुकानदार का कहना था कि खरीदार ने उसे अपने बर्तन में डाल दिया है.

इसके बाद विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद एक युवक ने पूरी दही दुकान के आगे फैला दिया और धक्का-मुक्की कर वहां से निकल गए, लेकिन कुछ देर बाद ही टैक्सी में 3 से 4 लोग वापस आए और उसके बाद डेहरी शॉप के सामने सड़क पर लात घुसे का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10 मिनट तक चला.

पढ़ें- बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश

टैक्सी में आए लोगों ने दुकानदार को अभद्र भाषा बोलनी शुरू की, तो वह भी गुस्से में बाहर निकला और जाकर उनसे भिड़ गया. लड़ाई-झगड़े में एक के कपड़े भी फट गए. डेयरी संचालक ने बताया कि दही लेकर जब वह लोग गए थे, उस समय चख कर लिया था, उस समय खट्टा नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद में खट्टा दही बताकर वापस दे रहे थे.

अगर दही पैक लाते तो वापस भी हो जाता, लेकिन उन्होंने अपने बर्तन में दही डाल लिया. जिसमें नॉनवेज बनता है, वह मेरे किसी काम का नहीं है. इसी बात को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, गल्ले से रुपए भी लूटने की कोशिश की. जिसका मामला महामंदिर थाने में दर्ज करवाया है.

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र के एक डेयरी शॉप पर खट्टा दही को लेकर जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरू की. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

खट्टा दही विवाद में मारपीट

दरअसल, परिहार डेयरी से कुछ युवकों ने 1 हजार रुपए का दही खरीदा था. कुछ देर बाद युवक वापस आए और बोले कि दही पूरी खट्टा है, इसलिए वापस ले लो. दुकानदार ने दही लेने से इनकार कर दिया. दुकानदार का कहना था कि खरीदार ने उसे अपने बर्तन में डाल दिया है.

इसके बाद विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद एक युवक ने पूरी दही दुकान के आगे फैला दिया और धक्का-मुक्की कर वहां से निकल गए, लेकिन कुछ देर बाद ही टैक्सी में 3 से 4 लोग वापस आए और उसके बाद डेहरी शॉप के सामने सड़क पर लात घुसे का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10 मिनट तक चला.

पढ़ें- बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश

टैक्सी में आए लोगों ने दुकानदार को अभद्र भाषा बोलनी शुरू की, तो वह भी गुस्से में बाहर निकला और जाकर उनसे भिड़ गया. लड़ाई-झगड़े में एक के कपड़े भी फट गए. डेयरी संचालक ने बताया कि दही लेकर जब वह लोग गए थे, उस समय चख कर लिया था, उस समय खट्टा नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद में खट्टा दही बताकर वापस दे रहे थे.

अगर दही पैक लाते तो वापस भी हो जाता, लेकिन उन्होंने अपने बर्तन में दही डाल लिया. जिसमें नॉनवेज बनता है, वह मेरे किसी काम का नहीं है. इसी बात को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, गल्ले से रुपए भी लूटने की कोशिश की. जिसका मामला महामंदिर थाने में दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.