जोधपुर. जिले में एक महिला कांस्टेबल मंजू मेहता ने ईमानदारी का परिचय (Positive News From Jodhpur) देते हुए अपने कर्तव्य का भलीभांति निर्वहन किया. कांस्टेबल मंजू ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पार्किंग में ज्वेलरी और रुपए से भरा बैग मिलने के बाद उसके असली मालिक को लौटाया.
जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पार्किंग में ज्वेलरी और रुपए से भरा बैग लावारिस पड़ा दिखा तो महिला कांस्टेबल मंजू मेहता ने सुरक्षित अपने पास रख लिया. उसी दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन सही मालिक नहीं मिला. इस पर कांस्टेबल मंजू मेहता ने बेग के मालिक का इंतजार किया और कुछ ही देर बाद कुछ महिलाएं और नई नवेली दुल्हन वहां पर अपना बैग ढूंढते हुए पहुंची. महिला कांस्टेबल ने बैग के बारे में जानकारी मांगी और उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद उन महिलाओं को बैग सुपुर्द किया.
यह भी पढ़ें- Special: गरीबों का 'रोटी बैंक', जहां हर रोज भूखे और जरूरतमंदों को मिलता है भरपेट खाना
परिवार के सभी लोगों ने महिला कांस्टेबल को ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया आज बैग नहीं मिलता तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाता. क्योंकि इसमें ज्वेलरी और रुपए थे. दरअसल जोधपुर के नागोरी गेट क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अपने बेटी की शादी आर्य समाज में करने के लिए कोर्ट में वकील के पास आया था. उस दौरान परिवार शादी की खुशियों में मशगुल तभी एक महिला का ज्वेलरी और रुपए से भरा बैग पार्किंग में ही छूट गया.
वकील के पास पहुंचने पर उन्हें याद आया कि उनका बैग उनके पास नहीं है क्योंकि दुल्हन के गहने भी बैग में ही थे. इसके बाद वहां से भागकर उस जगह पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी गाड़ी रखी थी. वहां पर तलाश कर रहे थे उसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल ने उनको देखा और उनसे पूछताछ की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके बैग में गहने और रुपए हैं. महिला कांस्टेबल मंजू मेहता ने बैग उस परिवार को सुपुर्द किया. बैग मिलने से परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली.