ETV Bharat / city

आरएलपी के आह्वान पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आह्वान पर शुक्रवार को जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. हालांकि रैली अपने तय समय से करीब 3 घंटे की देरी से रवाना हुई और यहां पहुंची. जिसमें दावा किया गया है कि जोधपुर जिले के प्रत्येक तहसील से किसानों ने भाग लिया है.

Tractor rally of farmers in Jodhpur, जोधपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली
जोधपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:55 PM IST

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में और इन कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आह्वान पर शुक्रवार को जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सारण नगर से ट्रैक्टर रैली पावटा पहुंची और यहां ज्ञापन देकर इस का विसर्जन किया गया.

जोधपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली

हालांकि रैली अपने तय समय से करीब 3 घंटे की देरी से रवाना हुई और यहां पहुंची. जिसमें दावा किया गया है कि जोधपुर जिले के प्रत्येक तहसील से किसानों ने भाग लिया है. तिरंगे और झंडों के साथ आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह का किसान महापंचायत...6 जनवरी को UP के लोग भी होंगे शामिल

आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो काले कानून बनाए हैं, उन्हें हर हाल में वापस लेना होगा और केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना चाहिए. गर्ग ने बताया कि हमारी पार्टी के मुखिया नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इस आंदोलन में लगातार डटे हुए हैं, उनके आह्वान पर ही आज पूरे प्रदेश में रैली का आयोजन किया गया है.

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में और इन कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आह्वान पर शुक्रवार को जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सारण नगर से ट्रैक्टर रैली पावटा पहुंची और यहां ज्ञापन देकर इस का विसर्जन किया गया.

जोधपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली

हालांकि रैली अपने तय समय से करीब 3 घंटे की देरी से रवाना हुई और यहां पहुंची. जिसमें दावा किया गया है कि जोधपुर जिले के प्रत्येक तहसील से किसानों ने भाग लिया है. तिरंगे और झंडों के साथ आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह का किसान महापंचायत...6 जनवरी को UP के लोग भी होंगे शामिल

आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो काले कानून बनाए हैं, उन्हें हर हाल में वापस लेना होगा और केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना चाहिए. गर्ग ने बताया कि हमारी पार्टी के मुखिया नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इस आंदोलन में लगातार डटे हुए हैं, उनके आह्वान पर ही आज पूरे प्रदेश में रैली का आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.