जोधपुर. रातानाड़ा थाना पुलिस ने एक फर्जी आईबी अधिकारी (Fake IB officer arrested in Jodhpur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को कुंवारा बताकर अखबार में शादी के लिए विज्ञापन देता और महिलाओं को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता था.
पुलिस जांच में सामने आया की गिरफ्तार आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. दरअसल, रातानाड़ा थाने में चार महीने पूर्व एक महिला ने रिपोर्ट दी थी की अखबार में विज्ञापन देखने के बाद उसका संपर्क बनवारी लाल से हुआ जिसने खुद को आईबी का अधिकारी बताया. उसने कहा कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह कुंवारा है.
पढ़ें. Jhalawar Police in Action: 4 पिस्टल, 8 देशी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
इसके बाद महिला और बनवारी लाल दोनों काफी संपर्क में आ गए और दोनों ने शादी भी कर ली. आरोपी महिला के खर्चे उठाने लगा, लेकिन कुछ समय बाद बनवारी लाल महिला की 6 साल की बच्ची के सामने उसके साथ गलत हरकत करता था और मारपीट भी करने लगा. महिला ने बताया कि कुछ समय बाद बनवारी ने पैसे की भी मांग की. पैसे नहीं देने पर भी उसने मारपीट की जिसपर महिला ने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया.
मामला दर्ज होने के चार महीने बाद पुलिस ने रविवार को फर्जी आईबी अधिकारी बन पैसे ऐंठने वाले बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बनवारी लाल मीणा ने खुद को आईबी का अधिकारी बताकर अन्य शहरों में भी महिलाओं के साथ शादी की और उनसे पैसे भी ऐंठे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.