जोधपुर. ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही है. साइबर अपराधी बैंक कर्मचारी बनाकर लोगों से ठगी कर आमजन के खातों में सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों में साइबर ठगी के तीन प्रकरण सामने आए हैं. एक रेलवे कर्मचारी सहित युवती और एक युवक के खाते से करीब सवा दो लाख रुपये उड़ाने के शिकायत पुलिस ने दर्ज की है.
पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीमें खातों से निकली रकम को फ्रीज कर रुकवाने की कोशिश में लगी हैं. मंडोर पुलिस ने बताया कि गोकूल की प्याऊ के पास दोलत नगर निवासी शुभम सोनी पुत्र आनंद कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया है कि किसी शातिर ने फोन कर खुद को बैक का कर्मचारी बताया और डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ऑनलाइन खरीदारी के जरिए 52 हजार 900 रुपये पार कर दिए. उसने अपने बैंक से पता किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने मंडोर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: रिश्वत मामले में गिरफ्तार दौसा और बांदीकुई SDM को कोर्ट ने भेजा जेल, दलाल 2 दिन रिमांड पर
दूसरी तरफ शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि रेलवे कर्मचारी भगत की कोठी निवासी रमेश कुमार गुर्जर पुत्र रामकरण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया है कि किसी ने खुद को बैंक के कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और खाता संबंधी जानकारी जुटाते हुए 72 हजार रुपये उड़ा दिए. अंजान शख्स खुद को आरबीआई से बता रहा था. शास्त्रीनगर पुलिस ने आईटी एक्ट एवं धोखाधडी में यह केस दर्ज किया है.
जबकि प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि शांतिनाथ नगर बी-9 में रहने वाली छात्रा दीक्षा पुत्री रामदयाल गांधी की तरफ दी गई रिपोर्ट में बताया कि किसी शातिर ने ऑनलाइन फोन पे से उसके खाते से तीन बार में एक लाख की रकम निकाल ली. पीडिता ने बैंक से संपर्क किया, मगर कोई ठीक जवाब नहीं मिलने पर प्रतापनगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.