जोधपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान, जोधपुर के कार्यालय में चेयरमैन कुलदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमे समिति की ओर से अधिवक्ताओं से प्राप्त नाम/उपनाम परिवर्तन से सम्बंधित आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उन्हें नाम/उपनाम परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान की गई. समिति की ओर से जसमतिया एण्ड कम्पनी, जोधपुर को बार कौंसिल एवं राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष के खातों के अंकेक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए पुनः ऑडिटर नियुक्त किया गया.
समिति की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-2022 में चिरंजी लाल अग्रवाल स्मृति व्याख्यानमाला जयपुर में करवाने हेतु हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार, सह-अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को संयोजक नियुक्त किया गया. इसी प्रकार से आर. के. रस्तोगी स्मृति व्याख्यानमाला जयपुर में करवाने हेतु डॉ. महेश शर्मा, सदस्य, बार कौंसिल को संयोजक नियुक्त किया गया. एम. बी. एल. भार्गव स्मृति व्याख्यानमाला जोधपुर में करवाने हेतु बार कौंसिल के सदस्यगण राजेश पंवार को संयोजक एवं सुनिल बेनिवाल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया.
समिति की ओर से रिन्यूवल ऑफ सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस अंडर द बार कौंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट एण्ड प्लेस ऑफ प्रेक्टिस रूल्स 2015 के नियमों के अर्न्तगत प्रत्येक अधिवक्ता को 5 वर्ष की वकालत अवधि पूर्ण होने पर अपने पंजीयन को नवीनीकरण करवाने हेतु आवेदन पत्र जमा कराने की नियत अन्तिम तिथि जो 31 मार्च, 2021 तक है को तीन माह बढाकर दिनांक 30 जून, 2021 तक कर दी गई हैं. समिति द्वारा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा युवा अधिवक्ताओं के लिए सतत् विधिक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय विधि विश्विधालय, जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में जून 2021 में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया.
19 अधिवक्ताओ के मृत्यु दावों का निस्तारण
अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में रविवार को 19 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को सत्तावन लाख चौपन हजार पॉंच सौ रूपए (57,54,500/-) एवं बीमारी दावों में 11 अधिवक्ताओं को पॉंच लाख तेरेसठ हजार रूपए (5,63,000/-) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की. इसी प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 30 दावों का निस्तारण कर कुल तेरेसठ लाख सत्रह हजार पॉंच सौ रूपए स्वीकृत किए गए. इसके साथ ही बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक भी डॉ. सचिन आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. पंजीयन समिति द्वारा करीब 180 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया.