जोधपुर. कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं करवाने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद अब एक बार फिर से विश्वविद्यालय में राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार एग्जाम करवाए जाएंगे. काफी लंबे समय तक परीक्षाओं का इंतजार करते छात्र अब एक बार फिर से परीक्षा दे सकेंगे. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की बात करें तो जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jaynarayan Vyas University) में यूजी और पीजी के द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष के एग्जाम अगले माह में शुरू किए जाएंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि सबसे पहले यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी. इसके पश्चात द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं करवाई जाएगी, जिससे कि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही अपना टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पहले के मुकाबले इस बार प्रश्नपत्र काफी छोटा होगा और डेढ़ घंटे में ही विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी. अभी आयोजित होने वाली परीक्षाओं में प्रश्न पत्र में (यूनिट सिस्टम) छोटे सवालों को हटाया गया है, जिससे कि कम समय में ही विद्यार्थी अपनी परीक्षा आसानी से दे सकेंगे.
पढ़ें- अनुभवी सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर्स के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करे राज्य सरकार: कालीचरण सराफ
कुलपति ने बताया कि अंतिम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जहां परीक्षा के दिन सभी छात्रों के टेंपरेचर चेक कर और उन्हें मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा. कुलपति ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते कई परीक्षाएं देरी से हो रही है. ऐसे में उन परीक्षाओं के आयोजित होने के बाद जल्द ही उनका परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा, जिससे कि छात्र-छात्राओं को किसी अन्य कोर्स में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.