जोधपुर. न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान में पेंशन विसंगति को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2003 में 22 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी कर तत्कालीन केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को छोड़कर केंद्र के कार्मिकों पर न्यू पेंशन स्कीम ठोक दी थी.
जिससे सभी कार्मिकों की पेंशन बंद कर शेयर मार्केट के हवाले कर दिया था. इस पर न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर विरोध प्रकट किया गया.
पढ़ें- जोधपुर: निजीकरण और ठेका प्रथा के विरोध में डिस्कॉम कर्मचारियों का प्रदर्शन...
उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को हम जोधपुर में राज्य कर्मचारी शोक दिवस के रूप में काली पट्टी बांधकर काम किया और इसका विरोध किया. साथ ही कहा कि पुरानी पेंशन चालू की जाए. और जो एमपीएस चल रही है उसे जल्द बंद की जाए. इससे सभी राज्य कर्मचारियों में रोष है.
जोधपुर : रोडवेज बस में लगी आग, हादसे में कोई हताहत नहीं
राईकाबाग बाग ओवर ब्रिज के पास रोडवेज की एक बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बीच सड़क पर खड़ी रोडवेज से धुआं निकलने लगा. इसकी सूचना तुरंत ही दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के जवान और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर तुरंत काबू पाया गया.