ETV Bharat / city

जोधपुर की आवासीय कॉलोनी में गिरे बिजली के पोल, टला हादसा - Jodhpur Discom On Electric Pole Fall

जोधपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब तेज आवाज के साथ बिजली के 3 पोल धड़धड़ा कर गिर (Electric poles fall in residential area Of Jodhpur) गए. गनीमत रही कि कोई इसकी जद में कोई नहीं आया और जनहानि नहीं हुई.

Electric poles fall
जोधपुर की आवासीय कॉलोनी में गिरे बिजली के पोल
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 12:49 PM IST

जोधपुर. शहर के भदवासिया क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां तीन बिजली के पोल एक के बाद एक धड़ाधड़ गिर (Electric poles fall in residential area Of Jodhpur) गए. चूंकि लोग घरों में ही थे इसलिए कोई जनहानि (No casualty In Jodhpur Electric Pole Fall case) या बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. हादसे की सूचना डिस्कॉम को दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल काफी पुराने थे. उनका रखरखाव नहीं हो रहा था और शायद इसलिए सुबह अचानक धड़ाम से गिर गए. जब पोल गिरे तो उस समय बिजली की आपूर्ति चालू थी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना के समय एक बाइक सवार वहां से निकल रहा था और वो बाल बाल बच गया.

जोधपुर की आवासीय कॉलोनी में गिरे बिजली के पोल

पढ़ें- जोधपुर डिस्कॉम का हाईटेक कॉल सेंटर, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायतें

पढ़ें- Fine imposed on Jodhpur Discom : फैक्ट्री का बकाया वसूलने के लिए घरेलू कनेक्शन काटने का अधिकार नहीं- जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग

संभावना ये भी जताई जा रही है कि किसी वाहन ने पोल को टक्कर मारी होगी जिससे अचानक ये वाकया पेश आया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भदासीया ओवर ब्रिज से आगे पेट्रोल पंप के सामने शिव बाड़ी के पास सुबह 6 .30 बजे ये हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- नियमों में देरी से नहीं लागू हो पा रहा नया 'उपभोक्ता कानून', शिकायतों के मामलो में राजस्थान तीसरे नंबर पर

Special : पानी सप्लाई के लिए 'GPS सिस्टम', जानें क्यों और कैसे हो रहा पूरा काम

कॉलोनी वासियों ने डिस्कॉम को सूचना (Jodhpur Discom On Electric Pole Fall) दी और बिजली आपूर्ति बंद करवाई. इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वहां आम लोगों की आवाजाही रोकी. जो लोग आवाज के बाद तमाशबीन बने थे उन्हें भी पुलिस ने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी.

जोधपुर. शहर के भदवासिया क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां तीन बिजली के पोल एक के बाद एक धड़ाधड़ गिर (Electric poles fall in residential area Of Jodhpur) गए. चूंकि लोग घरों में ही थे इसलिए कोई जनहानि (No casualty In Jodhpur Electric Pole Fall case) या बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. हादसे की सूचना डिस्कॉम को दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल काफी पुराने थे. उनका रखरखाव नहीं हो रहा था और शायद इसलिए सुबह अचानक धड़ाम से गिर गए. जब पोल गिरे तो उस समय बिजली की आपूर्ति चालू थी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना के समय एक बाइक सवार वहां से निकल रहा था और वो बाल बाल बच गया.

जोधपुर की आवासीय कॉलोनी में गिरे बिजली के पोल

पढ़ें- जोधपुर डिस्कॉम का हाईटेक कॉल सेंटर, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायतें

पढ़ें- Fine imposed on Jodhpur Discom : फैक्ट्री का बकाया वसूलने के लिए घरेलू कनेक्शन काटने का अधिकार नहीं- जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग

संभावना ये भी जताई जा रही है कि किसी वाहन ने पोल को टक्कर मारी होगी जिससे अचानक ये वाकया पेश आया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भदासीया ओवर ब्रिज से आगे पेट्रोल पंप के सामने शिव बाड़ी के पास सुबह 6 .30 बजे ये हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- नियमों में देरी से नहीं लागू हो पा रहा नया 'उपभोक्ता कानून', शिकायतों के मामलो में राजस्थान तीसरे नंबर पर

Special : पानी सप्लाई के लिए 'GPS सिस्टम', जानें क्यों और कैसे हो रहा पूरा काम

कॉलोनी वासियों ने डिस्कॉम को सूचना (Jodhpur Discom On Electric Pole Fall) दी और बिजली आपूर्ति बंद करवाई. इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वहां आम लोगों की आवाजाही रोकी. जो लोग आवाज के बाद तमाशबीन बने थे उन्हें भी पुलिस ने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.