जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर जोधपुर के लक्षण में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने का अंतिम दिन था. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीकों से चुनाव प्रचार किया, लेकिन इसी कड़ी में कई प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन भी किया और कोविड 19 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व नियमों की अवहेलना भी की. इसके चलते जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और रातानाडा थाना पुलिस द्वारा लगभग 1 दर्जन से अधिक पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
महामंदिर थाना पुलिस ने पार्षद चुनाव में प्रत्याशी लादू सिंह भाटी परमेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, देवी सिंह सिसोदिया, चैन सिंह, अजीत सिंह, भवानी सिंह, अमित बिश्नोई, भीमराज राखेचा, वीरेंद्र सिंह, श्रीमती भंवर कंवर और सुमित कोठारी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मामले दर्ज किए.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव में BJP का U-Turn, पहले निष्कासित फिर वापस लिया निर्णय
वहीं रातानाडा थाना पुलिस द्वारा ललित गहलोत और विनोद प्रजापति द्वारा नगर निगम चुनाव 2020 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कोविड-19 वायरस संक्रमण रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं की गई, जिसको लेकर मामले दर्ज किए गए.
साथ ही लगभग 1 दर्जन से अधिक पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव रैली व वाहन रैली निकाली, जिसकी पुलिस द्वारा संपूर्ण रूप से वीडियोग्राफी की गई और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले को लेकर जांच शुरू की है.