ETV Bharat / city

बीसूका में राजस्थान अव्वल, जोधपुर को बहुत अच्छा करने की जरूरत : डॉ. चंद्रभान - Rajasthan hindi news

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने सोमवार को जोधपुर सर्किट में कहा कि (Dr Chandrabhan in Jodhpur) बीसूका कार्यक्रम देश में गरीबी खत्म करने के लिए शुरू किया गया था. देश में राजस्थान इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर अव्वल है, लेकिन जोधपुर जिले को अभी बहुत अच्छा करने की जरूरत है.

Dr Chandrabhan in Jodhpur
जोधपुर में बीसूका उपाध्यक्ष चंद्रभान
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:34 PM IST

जोधपुर. सोमवार को जोधपुर सर्किट में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए (Dr Chandrabhan in Jodhpur) बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. बीसूका की समीक्षा के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है. कांग्रेस के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन एक महत्वपूर्ण घटक है. सरकार जो काम कर रही है उसे जनता तक प्रचारित करना और पहुंचाने में संगठन की बड़ी भूमिका होती है.

उन्होंने कहा कि संगठन की नए सिरे से गठन की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि कई राजनीतिक कारणों के चलते इसमें देरी हुई है लेकिन जुलाई-अगस्त तक ब्लॉक और जिले लेवल से जुडी नियुक्तियां और कार्यकारिणी का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के संगठन के भी चुनाव सितंबर में पूरे हो जाएंगे. इसके लिए संगठन पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करेगा. डॉ चंद्रभान मंगलवार को पाली जिले में बीसूका कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं 20 जुलाई को जोधपुर जिले में बैठक लेंगे.

जोधपुर में बीसूका उपाध्यक्ष चंद्रभान

पढे़ं.Dr Chandrabhan in Bikaner: बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- 8 सालों में कोई भाजपाई दोषी नहीं मिला

व्यक्ति को समृद्ध करना ध्येय: डॉ. चंद्रभान ने कहा कि सरकार की योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है, उसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने जो योजनाएं शुरू की है, वह आमजन को समृद्ध बनाने के लिए है. ऐसे में जनता तक पहुचंने वाले फायदे पर नजर रखना जरूरी है. इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. जो घोषणाएं हुई हैं उनका क्रियान्वयन सही हो, इसके लिए काम हो रहा है.

जोधपुर. सोमवार को जोधपुर सर्किट में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए (Dr Chandrabhan in Jodhpur) बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. बीसूका की समीक्षा के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है. कांग्रेस के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन एक महत्वपूर्ण घटक है. सरकार जो काम कर रही है उसे जनता तक प्रचारित करना और पहुंचाने में संगठन की बड़ी भूमिका होती है.

उन्होंने कहा कि संगठन की नए सिरे से गठन की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि कई राजनीतिक कारणों के चलते इसमें देरी हुई है लेकिन जुलाई-अगस्त तक ब्लॉक और जिले लेवल से जुडी नियुक्तियां और कार्यकारिणी का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के संगठन के भी चुनाव सितंबर में पूरे हो जाएंगे. इसके लिए संगठन पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करेगा. डॉ चंद्रभान मंगलवार को पाली जिले में बीसूका कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं 20 जुलाई को जोधपुर जिले में बैठक लेंगे.

जोधपुर में बीसूका उपाध्यक्ष चंद्रभान

पढे़ं.Dr Chandrabhan in Bikaner: बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- 8 सालों में कोई भाजपाई दोषी नहीं मिला

व्यक्ति को समृद्ध करना ध्येय: डॉ. चंद्रभान ने कहा कि सरकार की योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है, उसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने जो योजनाएं शुरू की है, वह आमजन को समृद्ध बनाने के लिए है. ऐसे में जनता तक पहुचंने वाले फायदे पर नजर रखना जरूरी है. इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. जो घोषणाएं हुई हैं उनका क्रियान्वयन सही हो, इसके लिए काम हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.