ETV Bharat / city

जोधपुर: संक्रमण रोकने के लिए डोर-टू-डोर होगी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति - Corona virus

कोरोना वायरस के चलते शहर जोधपुर में लॉक डाउन कर दिया गया है, क्योंकि कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. जिसके लिए जिले अब लोगों को सुविधाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है.

Jodhpur news,जोधपुर खबर
डोर टू डोर होगी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:10 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना के 5 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जनता के लिए कई तरह के फैसले लिए हैं. जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकले, क्योंकि अब तक जो मामले सामने आए हैं. उनमें चार मामले एक चैन से जुड़े हैं. ऐसे में आगे भी सोसाइटी में इसकी वृद्धि नहीं हो इसके लिए लोगो का घरों में रहना जरूरी है. जिसके लिए अब सुविधाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है.

डोर टू डोर होगी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस सेल का एक नम्बर जारी किया गया है. 02912555560 जिस पर कॉल कर के लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की मदद ली जा सकती है. खाद्य सामग्री, दूध सहित अन्य किसी भी आवश्यकता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. प्रशासन लगातार डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्थाएं मजबूत बना रहा है. जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona का 5वां रोगी आया सामने, 2 इलाका संवेदनशील घोषित

कलेक्टर ने बताया कि आवश्यक सामग्री के वितरण के लिए लगातार दुकानों को परमिट देने का काम चल रहा है. इसके अलावा सहकारी भंडार दी आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से कहा जा रहा है कि वह अपने नजदीकी लोगों को फोन पर ही ऑर्डर लेने के बाद घर पर सामग्री भिजवाए.

कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना पहले तीन मामले एक ही परिवार के थे चौथा मामला भी उनसे जुड़ा हुआ सामने आया ऐसे में कोरोना वायरस समाज में आगे नहीं बढ़े इसके लिए यह कदम उठाए जा रहे है. गौरतलब है कि जोधपुर में अब तक कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. इनमें चार मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना के 5 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जनता के लिए कई तरह के फैसले लिए हैं. जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकले, क्योंकि अब तक जो मामले सामने आए हैं. उनमें चार मामले एक चैन से जुड़े हैं. ऐसे में आगे भी सोसाइटी में इसकी वृद्धि नहीं हो इसके लिए लोगो का घरों में रहना जरूरी है. जिसके लिए अब सुविधाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है.

डोर टू डोर होगी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस सेल का एक नम्बर जारी किया गया है. 02912555560 जिस पर कॉल कर के लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की मदद ली जा सकती है. खाद्य सामग्री, दूध सहित अन्य किसी भी आवश्यकता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. प्रशासन लगातार डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्थाएं मजबूत बना रहा है. जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona का 5वां रोगी आया सामने, 2 इलाका संवेदनशील घोषित

कलेक्टर ने बताया कि आवश्यक सामग्री के वितरण के लिए लगातार दुकानों को परमिट देने का काम चल रहा है. इसके अलावा सहकारी भंडार दी आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से कहा जा रहा है कि वह अपने नजदीकी लोगों को फोन पर ही ऑर्डर लेने के बाद घर पर सामग्री भिजवाए.

कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना पहले तीन मामले एक ही परिवार के थे चौथा मामला भी उनसे जुड़ा हुआ सामने आया ऐसे में कोरोना वायरस समाज में आगे नहीं बढ़े इसके लिए यह कदम उठाए जा रहे है. गौरतलब है कि जोधपुर में अब तक कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. इनमें चार मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.