ETV Bharat / city

जोधपुर में डोडा-पोस्त तस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, एक फैक्ट्री सीज 2 तस्कर गिरफ्तार - फैक्ट्री सीज

जोधपुर के बाप थाना इलाके में पुलिस ने डोडा पोस्त की फैक्ट्री सीज कर 2 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है. साथ ही नशीली दवाइयों का जखीरा भी मिला है.  पुलिस ने बाप क्षेत्र में ही एक युवक को 800 मिलीग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा कार से जा रहे युवक की तलाशी लेने पर स्मैक बरामद की गई.

Jodhpur News, smugglers arrested, फैक्ट्री सीज
जोधपुर में डोडा-पोस्त तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 1:17 PM IST

जोधपुर. जिले में पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. यहां के बाप थाना इलाके में पुलिस ने डोडा पोस्त की फैक्ट्री सीज कर 2 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है. साथ ही नशीली दवाइयों का जखीरा भी मिला है.

जोधपुर में डोडा-पोस्त की फैक्ट्री सीज, तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 23-24 जनवरी की रात हल्का क्षेत्र में स्पेशल टीम और बाप थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान 12850 नशीली गोलियां और 103 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया.

पढ़ें: 74 हजार का डोडापोस्त बरामद, तस्करी कर रहे पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने बाप क्षेत्र में ही एक युवक को 800 मिलीग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में भी स्पेशल टीम और थाना बाप ने संयुक्त कार्रवाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 से सटे गाडना में सहीराम विश्नोई होटल व्यवसायी के कमरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डोडा-पोस्त और नशीली दवाइयों की गोलियां मिली. साथ ही डोडा पोस्त को पीसने, पैकिंग और मिलावट हेतु लगाए गए प्लांट में चक्की, जार, छलनियां, मिक्सी, पैकिंग की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक कांटे बरामद किए गए.

यहां 100 मिलीग्राम के कुल 12845 कैप्सूल बरामद किए गए और अवैध रूप से विक्रय हेतु लाया गया 203 किलोग्राम डोडा- पोस्त बरामद किया गया. इसके अलावा कार से जा रहे युवक की तलाशी लेने पर स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में उसने सप्लाई करना कबूल किया.

जोधपुर. जिले में पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. यहां के बाप थाना इलाके में पुलिस ने डोडा पोस्त की फैक्ट्री सीज कर 2 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है. साथ ही नशीली दवाइयों का जखीरा भी मिला है.

जोधपुर में डोडा-पोस्त की फैक्ट्री सीज, तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 23-24 जनवरी की रात हल्का क्षेत्र में स्पेशल टीम और बाप थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान 12850 नशीली गोलियां और 103 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया.

पढ़ें: 74 हजार का डोडापोस्त बरामद, तस्करी कर रहे पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने बाप क्षेत्र में ही एक युवक को 800 मिलीग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में भी स्पेशल टीम और थाना बाप ने संयुक्त कार्रवाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 से सटे गाडना में सहीराम विश्नोई होटल व्यवसायी के कमरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डोडा-पोस्त और नशीली दवाइयों की गोलियां मिली. साथ ही डोडा पोस्त को पीसने, पैकिंग और मिलावट हेतु लगाए गए प्लांट में चक्की, जार, छलनियां, मिक्सी, पैकिंग की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक कांटे बरामद किए गए.

यहां 100 मिलीग्राम के कुल 12845 कैप्सूल बरामद किए गए और अवैध रूप से विक्रय हेतु लाया गया 203 किलोग्राम डोडा- पोस्त बरामद किया गया. इसके अलावा कार से जा रहे युवक की तलाशी लेने पर स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में उसने सप्लाई करना कबूल किया.

Intro:Body:
डोडा पोस्त की फैक्ट्री पकड़ी, 2 तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर।
जिले में पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत ग्रमीण पुलिस के बाप थाना अंतर्गत कार्यवाही के तहत पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरा एवं डोडा पोस्त बरामद व डोडा पोस्त की फैक्ट्री सीज कर 2 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के निर्देशन में जिले भर में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 23-24 जनवरी की रात्रि में पुलिस थाना बाप हल्का क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना पर स्पेशल टीम व थाना बाप की संयुक्त कार्रवाई में 12850 नशीली गोलियां व 103 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त में डोडा पोस्त प्लांट के बरामद किये गये । इसी तरह पुलिस ने बाप क्षेत्र में ही एक युवक को स्मेक सप्लाई करते हुए 800 मिली ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। स्पेशल टीम व थाना बाप की संयुक्त कार्यवाही में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 सरहद स्थित गाडना में सहीराम विश्नोई होटल व्यवसायी
के कमरों की तलाशी ली जहां भारी मात्रा में डोडा-पोस्त नशीली दवाइयों की गोलियां व डोडा पोस्त को पीसने ,पैकिंग, मिलावट हेतु लगाये प्लांट जिसमें डोडा पोस्त पीसने की चक्की,मिक्सी, डोडा पोस्त तैयार कर पैकिंग करने की सामग्री, जार छलनियां, भारी मात्रा में खाली थैलियों व डोडा पोस्त तोलने के इलेक्ट्रॉनिक कांटे आदि बरामद किये गये । 100 एमजी की कुल 12845 कैप्सूल बरामद किये गये तथा अवैध रूप से विक्रय हेतु लाया गया 203 किलोग्राम डोडा व पोस्त बरामद किया गया । इसी तरह से कार से जा रहे युवक की तलाशी लेने पर स्मेक बरामद की पूछताछ में उसने सप्पलाई करना कबूला।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.