ETV Bharat / city

देर रात पुलिस और तस्करों के बीच हुई रेस, डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:24 PM IST

जोधपुर में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्‍त की तस्‍करी की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी (illegal doda poppy smuggling in Jodhpur) की. इसे देख एसयूवी में सवार तस्‍करों ने अपनी गाड़ी दूसरी तरफ भगा ले गए. पुलिस ने उनका पीछा किया. इस दौरान तस्‍करों की गाड़ी का टायर फट गया और वे गाड़ी छोड़ भागे. इस गाड़ी से पुलिस को 477 किलो अवैध डोडा पोस्‍त बरामद हुआ है.

Doda poppy smugglers left vehicle when followed by police in Jodhpur
देर रात पुलिस और तस्करों के बीच हुई रेस, डोडा से भरी गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की करवड़ थाना पुलिस और मादक पदार्थ तस्करों के बीच देर रात जोरदार रेस हुई. तस्‍कर अवैध डोडा पोस्त से भरी एसयूवी लेकर भाग रहे थे. पुलिस ने तस्‍करों का पीछा किया. इस बीच तस्करों की गाड़ी का टायर ब्रस्ट हो गया और वे गाड़ी छोड़ (Doda poppy smugglers left vehicle) भागे. पुलिस ने गाड़ी से 477 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.

थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरी एक एसयूवी आ रही है. इस पर पुलिस थाना करवड ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी देख तस्कर अपनी गाड़ी को भवाद नदी की रपट की तरफ ले गए. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस बीच तस्‍करों की गाड़ी का टायर फट गया और वे गाड़ी को छोड़ भागे. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्‍कर मौके से भागने में कामयाब हो गए. उनकी गाड़ी से कुल 477 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की करवड़ थाना पुलिस और मादक पदार्थ तस्करों के बीच देर रात जोरदार रेस हुई. तस्‍कर अवैध डोडा पोस्त से भरी एसयूवी लेकर भाग रहे थे. पुलिस ने तस्‍करों का पीछा किया. इस बीच तस्करों की गाड़ी का टायर ब्रस्ट हो गया और वे गाड़ी छोड़ (Doda poppy smugglers left vehicle) भागे. पुलिस ने गाड़ी से 477 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.

थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरी एक एसयूवी आ रही है. इस पर पुलिस थाना करवड ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी देख तस्कर अपनी गाड़ी को भवाद नदी की रपट की तरफ ले गए. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस बीच तस्‍करों की गाड़ी का टायर फट गया और वे गाड़ी को छोड़ भागे. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्‍कर मौके से भागने में कामयाब हो गए. उनकी गाड़ी से कुल 477 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया.

पढ़ें: चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.