जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की करवड़ थाना पुलिस और मादक पदार्थ तस्करों के बीच देर रात जोरदार रेस हुई. तस्कर अवैध डोडा पोस्त से भरी एसयूवी लेकर भाग रहे थे. पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. इस बीच तस्करों की गाड़ी का टायर ब्रस्ट हो गया और वे गाड़ी छोड़ (Doda poppy smugglers left vehicle) भागे. पुलिस ने गाड़ी से 477 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.
थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरी एक एसयूवी आ रही है. इस पर पुलिस थाना करवड ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी देख तस्कर अपनी गाड़ी को भवाद नदी की रपट की तरफ ले गए. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस बीच तस्करों की गाड़ी का टायर फट गया और वे गाड़ी को छोड़ भागे. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए. उनकी गाड़ी से कुल 477 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया.
पढ़ें: चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए