ETV Bharat / city

जोधपुर : SN मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर आंदोलन की राह पर, सोमवार से करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार - jodhpur news

जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध जाता रहे हैं. इसी के तहत डॉक्टरों ने सोमवार से 2 घंटे कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो 20 मई से सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:45 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल में जहां सरकार चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना के चलते डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर के एग्जाम नहीं हो रहे हैं इससे भी काफी परेशान है और उनकी रेजीडेंसी का समय बढ़ रहा है तो दूसरी ओर इंटर्न डॉक्टर्स भी परेशान है कि उनका मानदेय सरकार ने घोषणा करने के बावजूद भी नहीं बढ़ाया है. दोनों ही डॉक्टर सोमवार से सुबह 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे. हालांकि बहिष्कार कोरोना के अलावा अन्य सेवाओं में होगा. डॉक्टरों का कहना है कि अगर सरकार ने उनके मांगों पर विचार नहीं किया तो 19 मई को सभी सेवाओं के लिए कार्य बहिष्कार होगा और 20 मई से सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

जोधपुर रीजन डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने रविवार को इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया एवं चिकित्सा मंत्री के नाम भी ज्ञापन भेजा. डॉ राजेंद्र ने बताया कि पिछले 6 दिनों से हम अपने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं लेकिन हमारे विरोध को अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए हम अब सोमवार से कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. इधर अपना मानदेय बढ़ाने को लेकर पिछले साल से संरक्षक इंटर डॉक्टर भी आंदोलन की राह पर है. उन्होंने भी सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

पढ़ें- जोधपुर: मोबाइल स्विच ऑफ आया तो मकान मालिक पहुंचा घर...बंद मकान में मिला किराएदार का शव

डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार ने घोषणा करने के बाद भी इन 10 डॉक्टरों का मानदेय नहीं बढ़ाया. सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर इंटर डॉक्टर ने रविवार शाम को मेडिकल कॉलेज के बाहर कैंडल मार्च भी निकाला.

रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स की मांगे

  • पीजी बैच 2018 की फाइनल एग्जाम तय समय पर मई के आखिरी सप्ताह में सम्पूर्ण करवायें या One time relaxation देते हुए सभी को Promote किया जाएं. जिससे रेजिडेंट को मानसिक, आर्थिक, एकेडमिक, वित्तीय नुक़सान ना हो.
  • 3 साल के बाद की Fresher/CAS PG की रेजिडेंसी अवधि को One time exemption मानते हुए सीनियर रेजिडेंसी में काउंट करने के आदेश जारी किए जाएं एवं आगामी UPSC/RPSC Assistant Professor एग्जाम की Eligibility में इस अवधि को Count किया जाएं.
  • In-service रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके 3 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व ही आभाषी कार्यमुक्ति देकर, बिना किसी ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन के मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर पदस्थापित किया जाए. उनके वेतन आहरण के स्पष्ट वित्तीय आदेश निकाले जाएं, उन्हें डिग्री के पश्चात मिलने वाले 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि एवं 3 साल पूरा होने पर 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि (कुल 6 वेतन वृद्धि) का लाभ दिया जाए.
  • Covid ड्यूटी के बाद 7 दिन Quarantine Leave दिया जाए.
  • 2020-21 में सरकार की ओर से एक बार Covid इंसेंटिव राशि देने की घोषणा की गई थी, जो आज तक नहीं मिली है, तुरंत जारी करवाएं.
  • Covid ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को Hard Duty Allowance दिया जाएं.
  • रेजिडेंट चिकित्सकों के स्टाइपेंड में वृद्धि, अन्य राज्यों के भांति की जाएं.
  • 2019, 2020 के In-service Resident अध्ययन अवकाश के लिए 2 साल से निदेशालय के चक्कर काट रहे है, दोषी कर्मचारी/अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए, इनके अवकाश स्वीकृत किए जाएं, और वेतन मिलें.
  • इंटर्न चिकित्सकों के साथ सरकार ने जो 7 महीने पहले समझौता किया था उसकी अक्षरशः पालना करवाई जाएं.

जोधपुर. कोरोना काल में जहां सरकार चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना के चलते डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर के एग्जाम नहीं हो रहे हैं इससे भी काफी परेशान है और उनकी रेजीडेंसी का समय बढ़ रहा है तो दूसरी ओर इंटर्न डॉक्टर्स भी परेशान है कि उनका मानदेय सरकार ने घोषणा करने के बावजूद भी नहीं बढ़ाया है. दोनों ही डॉक्टर सोमवार से सुबह 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे. हालांकि बहिष्कार कोरोना के अलावा अन्य सेवाओं में होगा. डॉक्टरों का कहना है कि अगर सरकार ने उनके मांगों पर विचार नहीं किया तो 19 मई को सभी सेवाओं के लिए कार्य बहिष्कार होगा और 20 मई से सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

जोधपुर रीजन डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने रविवार को इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया एवं चिकित्सा मंत्री के नाम भी ज्ञापन भेजा. डॉ राजेंद्र ने बताया कि पिछले 6 दिनों से हम अपने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं लेकिन हमारे विरोध को अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए हम अब सोमवार से कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. इधर अपना मानदेय बढ़ाने को लेकर पिछले साल से संरक्षक इंटर डॉक्टर भी आंदोलन की राह पर है. उन्होंने भी सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

पढ़ें- जोधपुर: मोबाइल स्विच ऑफ आया तो मकान मालिक पहुंचा घर...बंद मकान में मिला किराएदार का शव

डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार ने घोषणा करने के बाद भी इन 10 डॉक्टरों का मानदेय नहीं बढ़ाया. सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर इंटर डॉक्टर ने रविवार शाम को मेडिकल कॉलेज के बाहर कैंडल मार्च भी निकाला.

रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स की मांगे

  • पीजी बैच 2018 की फाइनल एग्जाम तय समय पर मई के आखिरी सप्ताह में सम्पूर्ण करवायें या One time relaxation देते हुए सभी को Promote किया जाएं. जिससे रेजिडेंट को मानसिक, आर्थिक, एकेडमिक, वित्तीय नुक़सान ना हो.
  • 3 साल के बाद की Fresher/CAS PG की रेजिडेंसी अवधि को One time exemption मानते हुए सीनियर रेजिडेंसी में काउंट करने के आदेश जारी किए जाएं एवं आगामी UPSC/RPSC Assistant Professor एग्जाम की Eligibility में इस अवधि को Count किया जाएं.
  • In-service रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके 3 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व ही आभाषी कार्यमुक्ति देकर, बिना किसी ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन के मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर पदस्थापित किया जाए. उनके वेतन आहरण के स्पष्ट वित्तीय आदेश निकाले जाएं, उन्हें डिग्री के पश्चात मिलने वाले 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि एवं 3 साल पूरा होने पर 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि (कुल 6 वेतन वृद्धि) का लाभ दिया जाए.
  • Covid ड्यूटी के बाद 7 दिन Quarantine Leave दिया जाए.
  • 2020-21 में सरकार की ओर से एक बार Covid इंसेंटिव राशि देने की घोषणा की गई थी, जो आज तक नहीं मिली है, तुरंत जारी करवाएं.
  • Covid ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को Hard Duty Allowance दिया जाएं.
  • रेजिडेंट चिकित्सकों के स्टाइपेंड में वृद्धि, अन्य राज्यों के भांति की जाएं.
  • 2019, 2020 के In-service Resident अध्ययन अवकाश के लिए 2 साल से निदेशालय के चक्कर काट रहे है, दोषी कर्मचारी/अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए, इनके अवकाश स्वीकृत किए जाएं, और वेतन मिलें.
  • इंटर्न चिकित्सकों के साथ सरकार ने जो 7 महीने पहले समझौता किया था उसकी अक्षरशः पालना करवाई जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.