ETV Bharat / city

जोधपुर में मृत कौऔं की रिपोर्ट आई बर्ड फ्लू नेगेटिव, संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:24 PM IST

जोधपुर में संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत बैठक की. जिसमें बर्ड फ्लू, एवियन फ्लू सहित अलग-अलग मामलों पर चर्चा की गई. संभागीय बैठक में जोधपुर के वन संरक्षक सहित फॉरेस्ट ऑफिसर और वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

जोधपुर. शहर में पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों कौऔं की मौत के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. साथ ही अनुमान लगाया गया है कि शहर में भी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो रही है. जिसके बाद वन विभाग और पशुपालन की टीम ने पक्षियों के शव को जांच के लिए भोपाल भेजा. जहां मृत पक्षियों की रिपोर्ट नेगेटिव होना सामने आया है.

संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

इसी के साथ ही मंगलवार को संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत बैठक की. जिसमें बर्ड फ्लू, एवियन फ्लू सहित अलग-अलग मामलों पर चर्चा की गई. संभागीय बैठक में जोधपुर के वन संरक्षक सहित फॉरेस्ट ऑफिसर और वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. जहां संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में एवियन फ्लू और बर्ड फ्लू को लेकर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने लिखा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र, राजस्थान में लैब लगाने की मांग

उसके अलावा समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. बैठक में संभागयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही पूरे संभाग के वन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर भी कहा गया है. जिसमें जोधपुर संभाग में कहीं भी बर्ड फ्लू आने की आशंका होती है तो उसे किस तरह निपटा जाए.

जिसको लेकर सभी वन विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने को कहा गया है. मंगलवार को आयोजित की गई बैठक में जोधपुर के संभागीय आयुक्त मुख्य वन संरक्षक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, पशुपालन अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी मौजूद रहे.

जोधपुर. शहर में पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों कौऔं की मौत के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. साथ ही अनुमान लगाया गया है कि शहर में भी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो रही है. जिसके बाद वन विभाग और पशुपालन की टीम ने पक्षियों के शव को जांच के लिए भोपाल भेजा. जहां मृत पक्षियों की रिपोर्ट नेगेटिव होना सामने आया है.

संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

इसी के साथ ही मंगलवार को संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत बैठक की. जिसमें बर्ड फ्लू, एवियन फ्लू सहित अलग-अलग मामलों पर चर्चा की गई. संभागीय बैठक में जोधपुर के वन संरक्षक सहित फॉरेस्ट ऑफिसर और वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. जहां संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में एवियन फ्लू और बर्ड फ्लू को लेकर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने लिखा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र, राजस्थान में लैब लगाने की मांग

उसके अलावा समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. बैठक में संभागयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही पूरे संभाग के वन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर भी कहा गया है. जिसमें जोधपुर संभाग में कहीं भी बर्ड फ्लू आने की आशंका होती है तो उसे किस तरह निपटा जाए.

जिसको लेकर सभी वन विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने को कहा गया है. मंगलवार को आयोजित की गई बैठक में जोधपुर के संभागीय आयुक्त मुख्य वन संरक्षक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, पशुपालन अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.