जोधपुर. जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन गुरुवार को जोधपुर दौरा पर रहे, जहां उन्होंने जोधपुर के कर्फ्यू ग्रस्त थाना क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन जोधपुर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही जोधपुर के नागोरी गेट से शुरू हुए रूट मार्च में नवीन महाजन द्वारा रास्ते में मिलने वाले बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों इत्यादि सभी से हालातों के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred
साथ ही कर्फ्यू इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिस मित्रों से भी बात कर जानकारी ली. जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन सहित आला अधिकारियों द्वारा किए गए रूट मार्च के दौरान शहर के भीतरी इलाकों की जनता ने सभी का फूल बरसा कर और तालियां बजाकर स्वागत किया. नवीन महाजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रूट मार्च के दौरान कर्फ्यू थाना इलाकों में रहने वाले लोगों से बातचीत की गई है और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई.
यह भी पढ़ें- शहर में सैनिटाइजेशन के लिए जयपुर निगम प्रशासन खरीदेगा बूस्टर स्प्रे मशीन
जिला प्रभारी सचिव ने बताया कि कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपनी-अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया है. इसके बारे में जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक कर की जाएगी. कर्फ्यू इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने नवीन महाजन से अपील की और कहा कि उन इलाकों में भी थोड़ी ढील बरती जाए, जिस पर जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में भीतरी इलाकों में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन उसके बावजूद भी इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा जितनी मदद की जा सकेगी उतनी जरूर करेंगे.