जोधपुर. शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के सांसी में गुरुवार दोपहर दो गुटों के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. आनन-फानन में दोनों पक्षों ने बस्ती में एक दूसरे पर (Dispute in Jodhpur) पथराव करना शुरू कर दिया. बस्ती में कबाड़ की दुकान पर रखी कांच की बोतलें भी एक दूसरे पर फेंकी. गनिमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. इक्का-दुक्का लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं.
घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जीप पर भी पत्थर लगे. बाद में पुलिस ने थोड़ी सख्ती (Jodhpur Police on Two Group Dispute) दिखाकर दोनों पक्षों को शांत किया. इसके बाद कुछ लोगों को पुलिस थाने लेकर आई है. एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि दो परिवारों की आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ था. मौके पर थानाधिकारी सहित जाब्ता तैनात है.
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के युवक-युवती कुछ दिनों पहले साथ चले गए थे, जिसको लेकर तनातनी चल रही थी. गुरुवार को युवक ने युवती को फोन किए, जिसके बाद परिजन भड़क गए. घटना के बाद पुलिस युवती व उसके परिजनेां को लेकर थाने आ गई, जबकि युवक शहर से बाहर है. उसने आज फोन करने के साथ ही युवती के वीडियो को लेकर भी बात की थी. उसके बाद बात बिगड़ गई. दोनों पक्ष भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. घरों का सामान भी तोड़ा गया.
पढ़ें : साउंड बंद करवाने गई पुलिस टीम पर हमला, पत्थर फेंके...जानिए पूरा माजरा