जोधपुर. शहर डिस्कॉम कर्मचारियों ने निजी करण को लेकर बुधवार को धरना और विरोध प्रदर्शन किया. ओल्ड पावर हाउस स्थित डिस्कॉम कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ की ओर से निजीकरण के विरोध में धरना दिया गया. जहां पर कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया.
जोधपुर शहर के सोचती गेट स्थित ओल्ड पावर हाउस में भारतीय मजदूर संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. राज्य सरकार के नियमों में बदलाव कर डिस्कॉम का निजी करण करने का आरोप लगाते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्कॉम के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार को सरकार नियमों में बदलाव कर डिस्कॉम का निजीकरण करने जा रही है. इसके बाद आम उपभोक्ताओं को महंगी दरों पर बिजली खरीदने को लेकर मजबूर होना पड़ेगा. भारतीय मजदूर संघ के सचिव ने राज्य सरकार पर डिस्कॉम कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताते हुए कहा कि डिस्कॉम का निजीकरण करने से आम उपभोक्ताओं को निजी कंपनियों की मनमानी का सामना करना पड़ेगा और उन्हें महंगी दर पर बिजली उपलब्ध होगी.
पढ़ें- जोधपुर उत्तर नगर निगम: 3.88 लाख मतदाता करेंगे 296 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
उन्होंने साथ ही कहा कि डिस्कॉम के कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार डिस्कॉम कर्मचारियों के नियमों में बदलाव करने पर उनकी बेरोजगारी बढ़ाना चाह रहे हैं. साथ ही डिस्कॉम कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारियों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.