ETV Bharat / city

जोधपुर में देव दिवाली की रही धूम, दीपदान की रोशनी से रौशन हुए जलाशय - जोधपुर में दीपदान किया

जोधपुर में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद गली-मोहल्लों, घरों में दीपक लगा कर देव दिवाली मनायी गया. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए.

Jodhpur news, जोधपुर में दीपदान महोत्सव, जोधपुर में देव दिवाली
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 4:58 AM IST

जोधपुर. सूर्य नगरी में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली-मोहल्लों में घरों में दीपक लगाया गए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए. साथ ही मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी की झांकियां सजाई गई और अन्नकूट का भी आयोजन किया गया.

दीपदान की रोशनी से दमके जलाशय

बता दें कि इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर की तापी बावड़ी जिसके 400 वर्ष पूरे हो रहे है वहां पर विशेष दीपदान किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवर्धन परिषद की ओर से पदम सागर और रानी सागर जलाशय में दीपदान किया गया. साथ ही शहर के अन्य जलाशयों पर भी दीपदान किया गया. वहीं झालारों और अन्य बावड़ियों में हुए दीपदान से वह रोशनी से दमक रहे थे.

पढ़ेंः लापरवाहीः महिला को गलत दवा देने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत

इसके अलावा शहर में देव दिवाली के मौके पर तुलसी विवाह की भी धूम रही. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में तुलसी विवाह भी करवाए गए. दीपदान करने के लिए सज धज कर आई महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाशयों में सजाए. साथ ही शहर में होने वाले दीपदान में स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा क्षेत्रवासी भी अपने घरों से दीपक लाकर वहां लगाते हैं. वहीं इस मौके पर जल सरक्षण का भी संकल्प लिया गया.

जोधपुर. सूर्य नगरी में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली-मोहल्लों में घरों में दीपक लगाया गए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए. साथ ही मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी की झांकियां सजाई गई और अन्नकूट का भी आयोजन किया गया.

दीपदान की रोशनी से दमके जलाशय

बता दें कि इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर की तापी बावड़ी जिसके 400 वर्ष पूरे हो रहे है वहां पर विशेष दीपदान किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवर्धन परिषद की ओर से पदम सागर और रानी सागर जलाशय में दीपदान किया गया. साथ ही शहर के अन्य जलाशयों पर भी दीपदान किया गया. वहीं झालारों और अन्य बावड़ियों में हुए दीपदान से वह रोशनी से दमक रहे थे.

पढ़ेंः लापरवाहीः महिला को गलत दवा देने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत

इसके अलावा शहर में देव दिवाली के मौके पर तुलसी विवाह की भी धूम रही. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में तुलसी विवाह भी करवाए गए. दीपदान करने के लिए सज धज कर आई महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाशयों में सजाए. साथ ही शहर में होने वाले दीपदान में स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा क्षेत्रवासी भी अपने घरों से दीपक लाकर वहां लगाते हैं. वहीं इस मौके पर जल सरक्षण का भी संकल्प लिया गया.

Intro:Body:दीपदान की रोशनी से दमके जलाशय


जोधपुर। सूर्य नगरी में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली की धूम रही शहर के गली मोहल्लों में घरों में दीपक लगाया गए साथी आतिशबाजी भी की गई इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए। के अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है इसके तहत शहर की तापी बावड़ी जिसके 400 वर्ष पूरे हो रहे हैं वहां पर विशेष दीपदान किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए इसके अलावा पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवर्धन परिषद की ओर से पदम सागर एवं रानी सागर जलाशय में दीपदान किया गया इसके अलावा शहर के अन्य जलाशयों पर भी दीपदान किया गया। साथ ही झालारो व अन्य बावड़ियों में हुए दीपदान से वे रोशनी से दमक रहे थे। इसके अलावा शहर में देव दिवाली के मौके पर तुलसी विवाह की भी धूम रही शहर के प्रमुख क्षेत्रों में तुलसी विवाह भी करवाए गए। दीपदान करने में महिलाओं ने महती भूमिका निभाई सज धज कर आई महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाशयों के सजाए जोधपुर शहर में होने वाले दीपदान में स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा क्षेत्रवासी भी अपने घरों से दीपक लाकर वहां लगाते हैं। मंगलवार को ही शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी की झांकियां सजाई गई एवं अन्नकूट का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जल सरक्षण का भी संकल्प लिया गया।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.