जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुआ देख बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा किया. इस दौरान राजकीय चिकित्सालय और सेटेलाइट अस्पतालों का जायजा लिया.
साथ ही अस्पतालों में किस तरह से व्यवस्था चल रही है उन सभी के बारे में जानकारी हासिल की और जांच करने वाले डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ को को सावधानीपूर्वक सैपल लेने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बने राजकीय चिकित्सालय और सेटेलाइट अस्पतालों में से सिर्फ प्रतापनगर क्षेत्र स्थित राजकीय चिकित्सालय में ही कोरोना की जांच की जा रही है.
चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह ने बताया कि जोधपुर के समस्त सेटेलाइट अस्पतालों में से प्रताप नगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल सबसे ज्यादा कोरोना की जांच कर रहा है. इस अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 लोगों की जांच की जा रही है, लेकिन अन्य सेटेलाइट अस्पतालों में कोरोना की जांच नहीं की जा रही.
पढ़ें- बड़ी ख़बर: राजस्थान में BSF के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव, एम्स ने की पुष्टि
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि अन्य सेटेलाइट अस्पतालों में भी कोरोना की जांच हो जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बात की जा रही है और जल्दी ही अन्य सेटेलाइट अस्पतालों में भी कोरोना की जांच शुरू करवाई जाएगी. जिससे की लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा और वे आसानी से बिना परेशानी अपनी जांच करवा पाएंगे. उन्होंने बताया कि जितने अत्यधिक टेस्ट होंगे उतना ही आसानी से संक्रमित मरीजों का पता लगाया भी जा सकेगा, जिससे कि समय रहते उनका इलाज किया जा सके और कोरोना वायरस संक्रमण दूसरे लोगों में ना फैले.