जोधपुर. कोरोना के चलते प्रदेश में लगभग 1 माह से लॉकडाउन है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान किस तरह से ड्यूटी कर रहे हैं इसकी जांच के लिए डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव द्वारा कर्फ़्यू इलाको में डिकॉय ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं.
जिसमें किसी भी पुलिस अधिकारी को सादे वस्त्रों में कर्फ्यू इलाकों में भेजा जाता है. जहां ये चेक किया जाता है कि बिना परमिशन और बिना किसी काम उन्हें कर्फ़्यू इलाकों में तैनात पुलिस के जवान प्रवेश दे रहे हैं या नहीं.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लगभग 1 महीने से पुलिस के जवान और अधिकारी अलग-अलग नाकों पर ड्यूटी दे रहे हैं. वो ड्यूटी पर मुस्तैद है या नहीं इसके जांच के लिए अब डिकॉय ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं.
सिविल कपड़ों में पुलिस के अधिकारियों को भेज कर देखा जा रहा है कि कर्फ़्यू इलाकों में तैनात पुलिसकर्मी उनसे कर्फ़्यू पास, आइडेंटी प्रूफ इत्यादि पूछ रहे हैं या नहीं.
यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जो पुलिसकर्मियों अपनी ड्यूटी अच्छे से कर रहे हैं उन्हें डीसीपी द्वारा रिवॉर्ड रोल भी दिया जा रहा है. वहीं जो जवान मुस्तेदी से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं उनके पनिशमेंट भी दी जा रही है.
पढ़ें: जोधपुर: बंदूक साफ करते समय चली गोली, कांस्टेबल की मौत
उन्होंने बताया कि डिकॉय ऑपरेशन करवाने का मुख्य उद्देश्य है कि कर्फ्यू इलाकों में बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकले और पुलिस के जवान संबंधित इलाकों में मुस्तैदी से ड्यूटी करें. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके.