जोधपुर. शहर और जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है. बीते 24 घण्टो में 39 लोगों की मौत हुई है. इनमे एम्स में 5 और 34 मौते मेडिकल के एमडीएम, एमजीएच सहित अन्य असपतालो में हुई है. इसके अलावा 2036 कोरोना के नए मामले भी सामने आए है.
राहत की बात यह है कि 24 घण्टे में पहलीबार 1021 लोग डिस्चार्ज भी हुए है. इधर संक्रमित आने के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता को एम्स में भर्ती करवाया गया है. वही बुधवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग की पूर्व सीनियर प्रोफेसर और एचओडी रही डॉ. विनोद बाला का एम्स जोधपुर में निधन हो गया.
वे 18 अप्रेल से एम्स में भर्ती चल रही थी. उनके पति बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे डॉ. के के अग्रवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है. डॉ. विनोद बाला के पुत्र डॉ. नवनीत अग्रवाल वर्तमान में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष है.
बीएसएफ के जवान और जेल में बंदी संक्रमित
बुधवार को सामने संक्रमण के मामलों में बीएसएफ के कई जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं, ज्यादा जवान वह हैं, जो इन दिनों जॉइनिंग के लिए यहां आ रहे हैं. उनके टेस्ट पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय कारागृह के 24 बंदी भी संक्रमित पाए गए है.
चार दिन में ही 150 मौते
जोधपुर में हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इनमें अप्रैल में लगातार मौतें हो रही है. पिछले 4 दिनों में ही जोधपुर के अलग-अलग अस्पतालों में 150 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि इन 29 दिनों में यह आंकड़ा 425 तक पहुंच गया. अप्रैल माह के 29 दिनों में 30487 जने संक्रमित हुए हैं और 10775 डिस्चार्ज हुए हैं.