ETV Bharat / city

जोधपुर की हाथी नहर में मिला जालोर के हिस्ट्रीशीटर का शव - हिस्ट्रीशीटर का शव

जालोर के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र खान का शव जोधपुर की हाथी नहर में मिला है. बताया जा रहा है कि साढ़े सात लाख रुपये के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद में कुछ युवकों ने जालोर के आहोर थानान्तर्गत बादनवाड़ी से कार चालक और हिस्ट्रीशीटर का अपहरण किया. इसके बाद हत्या कर शव जोधपुर के कायलाना में आने वाली हाथी नहर में फेंक दिया था.

हिस्ट्रीशीटर का शव, Jodhpur News
जोधपुर में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:41 AM IST

जोधपुर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र खान का शव जोधपुर की हाथी नहर में रविवार को बरामद हुआ है. महेंद्र खान का 21 मार्च को अपहरण किया गया था. इस मामले को लेकर आहोर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर रविवार को आहोर पुलिस जोधपुर पहुंची और यहां स्थानीय प्रताप नगर थाना पुलिस के सहयोग से हाथी नहर से महेंद्र खान का शव बरामद किया.

पढ़ें: अजमेर: जूते में चरस छिपाकर पेशी से जेल पहुंचा कैदी, मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि साढ़े सात लाख रुपये के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद में कुछ युवकों ने जालोर के आहोर थानान्तर्गत बादनवाड़ी से कार चालक और हिस्ट्रीशीटर का अपहरण किया. इसके बाद हत्या कर शव जोधपुर के कायलाना में आने वाली हाथी नहर में फेंक दिया था. मृतक के भाई रमजान खान ने 25 मार्च को आहोर थाने में बादनवाड़ी निवासी आनंदसिंह राजपुरोहित, उसके भाई उत्तम सिंह, जोधपुर ग्रामीण के केलावा गांव निवासी अजयपाल सिंह उर्फ एपी, मोकलसर निवासी सेजल जैन और नागाणा थानान्तर्गत बांदड़ा निवासी सुरेन्द्र पुत्र अमराराम भील के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

जोधपुर में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

पढ़ें: चित्तौडगढ़ में 136 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसमें बताया गया था कि महेन्द्र खान 21 मार्च को गुजरात नम्बर की कार में घर से जालोर गया था. गोदन गांव से उसने भाई रमजान को फोन कर एक घंटे में लौटने की जानकारी दी थी, लेकिन वो नहीं आया. लेकिन उसकी कार सेजल और सुरेन्द्र भील ले जा रहे थे. इस पर दोनों का पीछा किया तो वे कार छोड़कर भागने लगे. दोनों को पकड़ कर पुलिस को दिया गया. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र खान और आरोपी आनंद सिंह और कई अन्य के बीच 7.50 लाख रुपये का विवाद चल रहा था.

जोधपुर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र खान का शव जोधपुर की हाथी नहर में रविवार को बरामद हुआ है. महेंद्र खान का 21 मार्च को अपहरण किया गया था. इस मामले को लेकर आहोर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर रविवार को आहोर पुलिस जोधपुर पहुंची और यहां स्थानीय प्रताप नगर थाना पुलिस के सहयोग से हाथी नहर से महेंद्र खान का शव बरामद किया.

पढ़ें: अजमेर: जूते में चरस छिपाकर पेशी से जेल पहुंचा कैदी, मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि साढ़े सात लाख रुपये के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद में कुछ युवकों ने जालोर के आहोर थानान्तर्गत बादनवाड़ी से कार चालक और हिस्ट्रीशीटर का अपहरण किया. इसके बाद हत्या कर शव जोधपुर के कायलाना में आने वाली हाथी नहर में फेंक दिया था. मृतक के भाई रमजान खान ने 25 मार्च को आहोर थाने में बादनवाड़ी निवासी आनंदसिंह राजपुरोहित, उसके भाई उत्तम सिंह, जोधपुर ग्रामीण के केलावा गांव निवासी अजयपाल सिंह उर्फ एपी, मोकलसर निवासी सेजल जैन और नागाणा थानान्तर्गत बांदड़ा निवासी सुरेन्द्र पुत्र अमराराम भील के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

जोधपुर में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

पढ़ें: चित्तौडगढ़ में 136 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसमें बताया गया था कि महेन्द्र खान 21 मार्च को गुजरात नम्बर की कार में घर से जालोर गया था. गोदन गांव से उसने भाई रमजान को फोन कर एक घंटे में लौटने की जानकारी दी थी, लेकिन वो नहीं आया. लेकिन उसकी कार सेजल और सुरेन्द्र भील ले जा रहे थे. इस पर दोनों का पीछा किया तो वे कार छोड़कर भागने लगे. दोनों को पकड़ कर पुलिस को दिया गया. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र खान और आरोपी आनंद सिंह और कई अन्य के बीच 7.50 लाख रुपये का विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.