जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक दलित के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहले दलित महिला के वीडियो बनाए और उसके बाद महिला के साथ कई बार बलात्कार किया. लगातार दुष्कर्म के लिए मजबूर किए जाने पर दलित महिला ने सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें - जयपुर में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, पिस्टल की नोक पर पहले अपहरण फिर लूट
वीडियो वायरल करने की धमकी
पुलिस के अनुसार सूरसागर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि आरोपी सोनू उर्फ सोहेल ने उसके कुछ वीडियो बना लिए थे. जिन्हें वह हमेशा वायरल करने की धमकी देता था. 26 अक्टूबर को मौका पाकर वह पीड़िता के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर किसी इस बारे में बताया तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा.
वीडियो वायरल करने की धमकी से डर कर महिला कुछ समय तक चुप रही, बाद में उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर एससी एसटी एक्ट के साथ साथ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है.