जोधपुर. गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. जोधपुर शहर की बात करें तो जोधपुर शहर के भी सभी प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. जहां श्रद्धालुओं की ओर से भगवान शिव की पूजा कर आशीर्वाद लिया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सभी मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिरों में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिरों में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की भी अपील की जा रही है.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की अच्छे से फालना करवाई जा रही है. साथ ही एक समय में भगवान शिव की पूजा करने के लिए सिर्फ तीन से चार लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- एकलिंगेश्वर महादेव में मंदिर प्रबंधन ने किया अभिषेक, भक्तों का प्रवेश निषेध
वैश्विक महामारी को देखते हुए कहीं ना कहीं लोगों में भी काफी जागरूकता देखने को मिल रही है, जहां मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाली लोग भी भीड़ से बच रहे हैं और आराम से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. जोधपुर शहर में मंडलनाथ महादेव मंदिर अचल नाथ मंदिर पब्लिक पार्क स्थित शिव मंदिर सहित प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर जारी है.